28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास के 15 लाभुकों पर होगी एफआरआर

पक्का मकान व नौकरी पेशा भी ले रहे हैं योजना का लाभ जांच के बाद हुआ खुलासा बेन प्रखंड में पकड़ी गयी गड़बड़ी डीएम के आदेश पर एफआइआर की कार्रवाई बिहारशरीफ : जिले के बेन प्रखंड में कई लोगों द्वारा फर्जी तरीके से इंदिरा आवास का लाभ लिये जाने का खुलासा हुआ है. योजनाओं की […]

पक्का मकान व नौकरी पेशा भी ले रहे हैं योजना का लाभ

जांच के बाद हुआ खुलासा बेन प्रखंड में पकड़ी गयी गड़बड़ी
डीएम के आदेश पर एफआइआर की कार्रवाई
बिहारशरीफ : जिले के बेन प्रखंड में कई लोगों द्वारा फर्जी तरीके से इंदिरा आवास का लाभ लिये जाने का खुलासा हुआ है. योजनाओं की जांच के दौरान 15 ऐसे मामले सामने आये .फर्जी तरीके से इंदिरा आवास का लाभ लेने वाले इन 15 लाभुकों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. डीएम डॉ त्याग राजन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी के खिलाफ एफआईआर करने का आदेश दिया है.
डीएम ने बताया कि बेन प्रखंड की मैजरा पंचायत के 15 लाभुकों द्वारा फर्जी तरीके से इंदिरा आवास का लाभ लिया जा रहा था. उन्होंने बताया कि वरीय डिप्टी कलेक्टर प्रमोद कुमार के द्वारा मामले की जांच करायी गयी.
जांच में 15 लोग दोषी पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिकी देवी, रामनंदन नांेनिया, रामा यादव, राजो साव, रजिया देवी, बांके यादव, सुखदेव सुखाड़ी, उमेश प्रसाद, सत्येन्द्र यादव, राजनंदन प्रसाद, शारदा देवी, मिनता देवी, वीरमणि पासवान, शशि रंजन पासवान, मनती देवी पर एफआईआर करने का आदेश दिया गया है.
अधिकारी से लेकर कर्मियों की मिली भगत की हो रही जांच
फर्जी तरीके से इंदिरा आवास का लाभ दिये जाने में संलिप्त इंदिरा आवास सहायक, पंचायत सचिव व अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की भूमिका की भी जांच करायी जा रही है. मामले में दोषी सभी लोगों पर लोगंो पर कार्रवाई की जायेगी.
एक लाभुक को मिलते हैं 70 हजार रुपये
इस वित्तीय साल में 13500 लाभुकों को योजना का लाभ दिलाये जाने का लक्ष्य है. वैसे गरीेब जिसके पास पक्का मकान नहीं है. उन्हें पक्का मकान बनाने के लिए इंदिरा आवास का लाभ दिये जाने का प्रावधान है. इसके लिए एक लाभुक को 70 हजार रुपये दिये जाते हंै. साथ ही शौचालय बनाने के लिए पीएचइईडी विभाग द्वारा दस हजार रुपये अलग से दिये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें