22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेखौफ ”डकैतों” से दूर है पुलिस की ”हथकड़ी”

दो व्यवसायी के घर डकैती में गिरफ्तारी नगण्य, जांच जारी रखने के नाम पर बरती जा रही सुस्ती बिहारशरीफ : डकैतों के हौसले को चुनौती स्वरूप स्वीकारने वाली नालंदा पुलिस इनकी गिरफ्तारी से फिलहाल वास्ता नहीं रखती है.आये दिन जिले में हो रही भीषण डकैती के पीछे कौन से तत्व सक्रिय हैं, इसकी ठोस जानकारी […]

दो व्यवसायी के घर डकैती में गिरफ्तारी नगण्य, जांच जारी रखने के नाम पर बरती जा रही सुस्ती

बिहारशरीफ : डकैतों के हौसले को चुनौती स्वरूप स्वीकारने वाली नालंदा पुलिस इनकी गिरफ्तारी से फिलहाल वास्ता नहीं रखती है.आये दिन जिले में हो रही भीषण डकैती के पीछे कौन से तत्व सक्रिय हैं, इसकी ठोस जानकारी पर अभी काम ही चल रहा है. डकैती से लोग दहशत में हैं और पुलिस जांच जारी की आड़ में सुस्ती दिखा रही है.
चार दिन पूर्व दीप नगर थाना क्षेत्र के विजवन पर गांव में घटी डकैती की घटना में अपराधियों ने गृहस्वामी उनकी पत्नी व भांजा को बुरी तरह से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.तीनों का इलाज पटना में चल रहा है.शनिवार की देर रात्रि एकंगरसराय थाना क्षेत्र में घटी मोबाइल फोन विक्रेता के घर भी इसी अंदाज में डकैती की घटना घटी थी.
अपराधियों ने दोनों घरों से करीब आठ लाख की संपत्ति लूटी थी.पुलिस के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि दोनों मामलों की तफ्तीश में नालंदा पुलिस जुटी है.निकट भविष्य में परिणाम सामने आ जायेंगे.
एस ड्राइव के दिन दी थी चुनौती : चार दिन पूर्व जिले में नालंदा पुलिस का विशेष समकालीन अभियान चल रहा था.जिले के सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष सड़क पर उतर कर पूरी रात अपराधियों की गिरफ्तारी में पसीना बहा रहे थे. ऐसे में संगठित अपराधियों ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम देकर पूरे पुलिस महकमे में खलबली मचा दी थी. इन घटनाओं पर नालंदा के पुलिस अधीक्षक ने चिंता व्यक्त की थी.
ड्रेगन लाइट के दायरे में डकैती : पुलिस की ड्रेगन लाइट के दायरे में डकैतों ने व्यवसायी के घर में डाका डाला था.यह स्थान हाइवे से सटे व राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड के करीब आता है. घटनास्थल से चंद दूरी पर पुलिस लाइन भी स्थित है.दीप नगर थाना क्षेत्र का विजवनपर गांव में स्थित व्यवसायी का यह घर पुलिस की ड्रेगन लाइट के दायरे में आता है.
रात के करीब पौने बारह बजे छत के रास्ते घर में घुसे अपराधी सीधे गृहस्वामी व उनकी पत्नी को बंधक बना कर लाखों की संपत्ति लूट ली थी. दीप नगर के थानाध्यक्ष ने टेलीफोन पर बताया कि अनुसंधान जारी है,गिरफ्तारी जल्द होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें