बिहारशरीफ/राजगीर : पर्यटन स्थल राजगीर के प्रथम पर्वत विपुलाचलगिरि पर आग लग जाने से लाखों की कीमती लकड़ियां जल कर राख हो गयी. पर्वत पर विभिन्न प्रकार की जड़ी-बुटी के अलावा विभिन्न प्रकार की कीमती लकड़ियां हैं.
रविवार की देर संध्या तक पर्वत पर आग लगी हुई थी. इस आग से पर्वत के आस पास रहने वाले लोगों में दशहत का माहौल है. आग लगने की सूचना पर वन विभाग के कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जूटे हैं. समाचार प्रेषण तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. पर्वत पर आग की लपटें उठ रही हैं.