28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुष्ठ की रोकथाम के गुर सीख रहे कर्मी

बताये जा रहे बचाव के टिप्स हेल्थ सुपरवाइजर से लेकर फार्मासिस्ट सीख रहे गुर बिहारशरीफ : कुष्ठ बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के गुर जिले के स्वास्थ्यकर्मियों को सिखाये जा रहे हैं. हेल्थ सुपरवाइजर से लेकर फार्मासिस्ट तक के कर्मी गुर सीखने में लगे हैं. बीमारी से बचाव एवं पहचान के लिए कर्मियों की दो […]

बताये जा रहे बचाव के टिप्स

हेल्थ सुपरवाइजर से लेकर फार्मासिस्ट सीख रहे गुर
बिहारशरीफ : कुष्ठ बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के गुर जिले के स्वास्थ्यकर्मियों को सिखाये जा रहे हैं. हेल्थ सुपरवाइजर से लेकर फार्मासिस्ट तक के कर्मी गुर सीखने में लगे हैं. बीमारी से बचाव एवं पहचान के लिए कर्मियों की दो दिवसीय ट्रेनिंग गुरुवार से सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में शुरू हुई. अपर निदेशक मुख्यालय स्वास्थ्य सेवाएं सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (कुष्ठ) पटना के निर्देशानुसार यह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
इस ट्रेनिंग में जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल एवं सदर अस्पताल के चयनित स्वास्थ्य कर्मी कुष्ठ बीमारी के बचाव और उपचार के गुर सीख रहे हैं. प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में हेल्थ सुपरवाइजर, हेल्थ वकर्स, एएनएम एवं फार्मासिस्ट शामिल हैं. किसी अस्पताल से एक दो किसी अस्पताल से दो कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. कुल 30 स्वास्थ्य कर्मियों को कुष्ठ बीमारी से निजात एवं बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है. जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डा. रवीन्द्र कुमार के प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि कुष्ठ एक साध्य रोग है. यह इलाज सेपूरी तरह से ठीक हो जाता है.
अगर किसी व्यक्ति में तांबे रंग का दाग शरीर के किसी अंग में उभरा हो तो संबंधित व्यक्ति तुरंत निकट वे अस्पताल में जा कर दाग को चिकित्सकों से दिखायें. अगर जांच में कुष्ठ बीमारी की पुष्टि हो जाती है तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से रजिस्ट्रेशन कर उसे नि:शुल्क दवा दी जायेगी.
कुष्ठ विकलांगता से बचाव के बताये गये टिप्स:चिकित्सक सहायक उमेश प्रसाद ने प्रशिक्षणार्थियों को मरीजों को कुष्ठ विकलांगता से बचाव के बारे में जानकारी दी. कुष्ठ विकलांगता का भी सही उपचार है. इसे ऑपरेशन कर मरीजों को कुष्ठ विकलांगता से बचाया जा सकता है. विभाग की ओर से नि:शुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था है.
इतना ही नहीं अगर कोई व्यक्ति कुष्ठ बीमारी से हाथ पैर से विकलांग हो गये हैं तो उन्हें चलने फिरने के लिए जिला कुष्ठ विभाग की ओर से एमसीआर चप्पलें उपलब्ध करायी जाती हैं. साथ ही रुद्रपुरा (सासाराम) में ऑपरेशन किया जाता है. इस अवसर पर उपेन्द्र सिन्हा, विजय कुमार समेत कई कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें