36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शूटिंग रेंज के खिलाड़ियों ने सीएम को सुनाया दुखड़ा

– प्रभारी शिक्षक पर लगाया आरोप हरनौत : कल्याण बिगहा स्थित नालंदा शूटिंग रेंज के खिलाडि़यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर अपनी शूटिंग रेंज की बदहाली की व्यथा सुनायी. एयर राइफल व एयर पिस्टल के खिलाडि़यों ने सीएम से आवेदन देकर शिकायत करते हुए कहा कि संसाधन व ट्रेनर के अभाव में हम […]

– प्रभारी शिक्षक पर लगाया आरोप
हरनौत : कल्याण बिगहा स्थित नालंदा शूटिंग रेंज के खिलाडि़यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर अपनी शूटिंग रेंज की बदहाली की व्यथा सुनायी. एयर राइफल व एयर पिस्टल के खिलाडि़यों ने सीएम से आवेदन देकर शिकायत करते हुए कहा कि संसाधन व ट्रेनर के अभाव में हम सभी खिलाड़ी चाह कर भी राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर पर निशानेबाजी प्रतियोगिता में असफल हो जा रहे हैं. शूटिंग रेंज के खिलाडि़यों ने बताया कि जब शुरुआती दौर में निशानेबाजी सिखायी जाती थी, तब राइफल व एयर पिस्टल ठीक था और ट्रेनर भी शूटिंग रेंज में पूरा समय देते थे. वहीं आज न तो रायफल पिस्टल ठीक है और ना ही ट्रेनर समय दे पाते हैं. ट्रेनर नौ बजे आते हैं और 11 बजे शूटिंग रेंज बंद कर चले जाते हैं.
वर्तमान में दो रायफल एवं तीन पिस्टल है,जो मरम्मत के बिना सही से काम नहीं करता है. पूर्व में खिलाड़ियों के द्वारा दस हजार रुपया लगा कर रिपेयर करवाया गया था, जिसका भुगतान आज तक हमलोगों को नहीं हो पाया है. खिलाड़ियों ने बताया कि शूटिंग रेंज में दस मीटर क्षमता पर टारगेट बनाया गया है और ट्रेनर 50 मीटर क्षमता वाले ट्रेनर को निशानेबाजी सिखाने के लिए भेज दिया गया है, जिसके चलते हम अपने आप को सफल नहीं बना जा रहे हैं.
खिलाडि़यों ने बताया कि शूटिंग रेंज के प्रभारी शिक्षक उमेश पासवान के द्वारा 15 दिन का ट्रेनिंग का पैसा भी कागज पर खिलाडि़यों से हस्ताक्षर करवा कर ले लिया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडि़यों को ट्रैक सूट, जूता एवं आने-जाने व खानेका खर्च दिया जायेगा, लेकिन आज तक नहीं दिया गया. प्रभारी शिक्षक उमेश पासवान द्वारा धमकी भी दी गयी कि तुम लोग सीएम से अगर मिल कर शिकायत किया तो शूटिंग रेंज से निकाल देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें