बिहारशरीफ : राज्य खाद्य निगम के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने कहा कि धान बेचने वाले सभी इच्छुक लोगों का डाटा तैयार करें. जो किसान छूट गये उसकी दो दिन में सूची तैयार करने का आदेश दिया. गुरुवार को हरदेव भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर धान क्रय की पूरी जानकारी ली गयी.
धान क्रय में आ रही बाधा को दूर करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि मिलरों की समस्या का समाधान करने के लिए मिलर व पैक्स अध्यक्षों के साथ संयुक्त बैठक की जायेगी. बैठक में समस्या का समाधान हर हाल में करने का आदेश दिया गया है. साथ ही,आदेश दिया कि धान क्रय में तेजी लाएं. क्रय कार्य में लापरवाही बरतने वालों को चिन्हित करने को कहा गया.
इस मौके पर राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक अरविन्द कुमार सिंह,सहकारिता के आरपी सिंह,वरीय डिप्टी कलेक्टर अभय कुमार सिंह,डीएमएफसी परवेज आलम,डीसीओ विजय कुमार सिंह अिाद मौजूद थे.