28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबमुक्त बिहार बनाने को अभियान चलायेंगी महिलाएं

बिहारशरीफ : सूबे में शराब बंदी की घोषणा कर सरकार में वर्ष 2015 में महिलाओं के लिए सबसे बड़ा तोहफा देने का काम किया है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजद सुप्रियों लालू प्रसाद की जोड़ी की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम होगी. उक्त बातें राष्ट्रीय महिला बिग्रेड की कार्य वाहक प्रदेश अध्यक्ष […]

बिहारशरीफ : सूबे में शराब बंदी की घोषणा कर सरकार में वर्ष 2015 में महिलाओं के लिए सबसे बड़ा तोहफा देने का काम किया है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजद सुप्रियों लालू प्रसाद की जोड़ी की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम होगी. उक्त बातें राष्ट्रीय महिला बिग्रेड की कार्य वाहक प्रदेश अध्यक्ष रूबी कुमारी ने गुरुवार को स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में आयोजित शराब विरोधी आंदोलन के प्रमुख कार्यकर्ताओं की जिलास्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि सूबे की महिलाएं इस ऐतिहासिक घोषणा के लिए उक्त दोनों नेताओं को हार्दिक धन्यवाद देती हैं तथा नये वर्ष में लालू-नीतीश के शराब मुक्त बिहार के सपने को पूरा करने का संकल्प लेती हैं. इसके लिए ब्रिगेड द्वारा सघन जागरूकता अभियान चलायेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के ऐसे रत्न हैं, जो विरले ही पैदा होते हैं. इनके सुरक्षा और सम्मान के लिए राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड दुर्गादस्ता एवं राष्ट्रीय युवा ब्रिगेड के कार्यकर्ता कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे. सभा में उपस्थित महिलाओं ने वर्ष 2015 को हर्षोल्लास के साथ विदाई दी और नये वर्ष 2016 में शराब मुक्त बिहार बनाने का संकल्प लिया.

इस मौके पर ढोलक, झाल की धुन पर गीत गा कर महिलाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश की तारीफ की. इस अवसर पर ब्रिगेड की जिला सचिव सरोज देवी, शांति देवी, रामपति देवी, कमला देवी, कौशिल्या देवी, सरोज देवी, रुकमिणी देवी, फुलन देवी, एतवारी देवी, पार्वती देवी, विष्णु देवी, मीणा देवी, चुन्नी देवी, राष्ट्रीय युवा ब्रिगेड के राम उचित बिंद, ललन राम, रबिंद्र पासवान, सहदेव प्रसाद, भागवत प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें