बिहारशरीफ : विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए. उक्त बातें गुरुवार को स्थानीय ब्रिलियंट कॉन्वेंट के प्रांगण में आयोजित वार्षिक समारोह के पुरस्कार वितरण के मौके पर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अजय कुमार सिन्हा ने कही. उन्होंने विद्यार्थियों को संतुलित आहार, व्यायाम तथा स्वच्छता की जानकारी देते हुए कहा कि यदि इनका पालन किया जाय तो सालों भर निरोग रह सकते हैं.
Advertisement
ब्रिलियंट कॉन्वेंट में नववर्ष के पूर्व हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
बिहारशरीफ : विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए. उक्त बातें गुरुवार को स्थानीय ब्रिलियंट कॉन्वेंट के प्रांगण में आयोजित वार्षिक समारोह के पुरस्कार वितरण के मौके पर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अजय कुमार सिन्हा ने कही. उन्होंने विद्यार्थियों को संतुलित आहार, व्यायाम तथा स्वच्छता की जानकारी देते […]
ब्रिलियंट ग्रुप के चेयरमैन डॉ. शशिभूषण कुमार ने इस मौके पर विद्यार्थियों को अनुशासन तथा पाठ्य पुस्तकों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पढ़ाई तो करनी ही है. यदि कोई अन्य क्षेत्र में भी रुचि रखते हैं, तो उनका विकास कर भी जीवन में सफलता पायी जा सकती है.
खेलकूद, नृत्य-संगीत, लेखन आदि कई क्षेत्रों में भी बेहतर कैरियर है. विद्यालय की ओर से पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को विद्यालय की ओर से प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये.
बच्चों के आकर्षक नृत्य-संगीत से श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये. पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों में श्वेता, सुहानी प्रिया, ईशा राज, अंजली सिंह, मानषी, अनुष्का तथा अभिषेक कुमार के नाम शामिल है. इस मौके पर प्रो. मिथिलेश कुमार, चंद्रमणी पांडेय, पारसनाथ गुप्ता, बबली, निशांत, वीणा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement