दुकानदारों ने जाम की सड़क
Advertisement
हिलसा में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
दुकानदारों ने जाम की सड़क थानाध्यक्ष के आश्वासन पर हटाया गया जाम हिलसा : एक ओर जहां हिलसा में प्रशासन के द्वारा दूसरे दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. वहीं दूसरी ओर अभियान से क्षुब्ध फुटपाथी दुकानदारों ने स्थायी जगह मुहैया कराने की मांग करते हुए एकंगर-फतुहा मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर प्रशासन व सरकार […]
थानाध्यक्ष के आश्वासन पर हटाया गया जाम
हिलसा : एक ओर जहां हिलसा में प्रशासन के द्वारा दूसरे दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. वहीं दूसरी ओर अभियान से क्षुब्ध फुटपाथी दुकानदारों ने स्थायी जगह मुहैया कराने की मांग करते हुए एकंगर-फतुहा मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर प्रशासन व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मदन प्रसाद सिंह के हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत कराया और सड़क का जाम हटाया. अनुमंडल प्रशासन के दिशा-निर्देश पर बीते मंगलवार को हिलसा शहर में अंचल अधिकारी व नगर परिषद कर्मियों के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान मुहिम छेड़ा गया है.
जहां प्रशासन द्वारा दूसरे दिन बुधवार को अभियान चलाया जा रहा था कि अभियान से गुस्साये शहर के फुटपाथी दुकानदारों ने एकजुट हो कर दुकान लगाने के लिए स्थायी जगह मुहैया कराने की मांग को लेकर एकंगर -फतुहा मुख्य मार्ग शहर के सिनेमा मोड़ के पास सड़क जाम कर प्रशासन व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे.
सड़क जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मदन प्रसाद सिंह जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों की मांग को सुना और तत्काल सड़क छोड़ कर दुकान लगाने की बात कह प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत कराया और कहा की फुटपाथी दुकानदारों की स्थायी जगह के लिए विचार किया जा रहा है. आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
सड़क जाम करने में शहर के सैकड़ों फुटपाथी दुकानदार महिला पुरुष शामिल थे. प्रशासन द्वारा दूसरे दिन शहर के सिनेमा मोड़,बिहारी रोड,स्टेशन रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया. इस मौके पर अवैध रूप से सड़कों पर वाहन लगाये जाने पर जुर्माना वसूला गया. लगातार चलाये जा रहे अभियान से अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement