बिहारशरीफ : लोकसेवकों पर सरकार शिंकजा कसने की तैयारी में है. सभी अधिकारियों व कर्मियों को आदेश दिया गया है कि 15 जनवरी तक चल-अचल संपत्ति का विवरण सौंप दे. संपत्ति का विवरण नहीं देने पर जनवरी, 2016 का वेतन भुगतान रोक दिया जायेगा. विवरण देने के बाद ही वेतन का भुगतान किया जायेगा.
दो प्रतियाें में विवरण देने को कहा गया है. हालांकि वर्ग घ के कर्मियों को इससे अलग रखा गया है. क, ख व ग वर्ग के लोगों से ही विवरण की मांग की गयी है.