24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर को मिल सकती है नववर्ष की नयी सौगात

सीएम के कार्यक्रम को ले की गयी अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था भारी संख्या में दंडाधिकारी व सुरक्षा बल तैनात बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार की देर शाम तीन दिवसीय प्रवास के लिए पर्यटन नगरी राजगीर पहुंचे. मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से पटना से अपने काफिले के साथ राजगीर अतिथि गृह पहुंचे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर […]

सीएम के कार्यक्रम को ले की गयी अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था

भारी संख्या में दंडाधिकारी व सुरक्षा बल तैनात
बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार की देर शाम तीन दिवसीय प्रवास के लिए पर्यटन नगरी राजगीर पहुंचे. मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से पटना से अपने काफिले के साथ राजगीर अतिथि गृह पहुंचे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिले की सीमा से राजगीर अतिथि गृह तक के पूरे रास्ते में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी.
इसके अलावा उनके प्रवास स्थल के आसपास के क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है, जो चौबीस घंटे मुख्यमंत्री के राजगीर से एक जनवरी को विदा होने तक तैनात रहेंगे. इस दौरान राजगीर के वैसे सभी दर्शनीय स्थलों, जहां मुख्यमंत्री के भ्रमण की संभावना है, उस जगह को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है.
ब्रह्मकुंड, घोड़ा कटोरा, वेणुवन सहित अन्य सभी पर्यटक स्थलों के साथ पंच पहाड़ियों व वहां जानेवाले सभी पथों पर जगह-जगह दंडाधिकारी व सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान अनधिकृत वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए सात ड्राॅप गेट बनाये गये हैं,
जहां वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश प्रतिनियुक्त अधिकारियों को दिया गया है. राजगीर अतिथि गृह में कई स्तरीय सुरक्षा की अभेद्य व्यवस्था की गयी है. राजगीर में सुरक्षा के मद्देनजर घुड़सवार दल, सीआइएटी, पैंथर मोबाइल सहित करीब 1000 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है.
इसके अलावा खुफिया तंत्र और स्पेशल सेल के अधिकारियों को भी लगातार निगरानी रखने के लिए लगाया गया है. राजगीर प्रवास के दौरान कई विभागों के मंत्री व अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक होने की संभावना है. इसके लिए भी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें