भूमि धारकों को पटना का चक्कर लगाने से मिली मुक्ति
Advertisement
एक सौ साल के जमीनों का दस्तावेज पहुंचा
भूमि धारकों को पटना का चक्कर लगाने से मिली मुक्ति बिहारशरीफ : एक सौ साल के जमीनों के दस्तावेजों को देखने लिए पटना जाने से जिले के लोगों को मुक्ति मिल गयी है. 1900 से लेकर अब तक के जमीन निबंधन के सभी अभिलेख अब बिहारशरीफ स्थित जिला निबंघन कार्यालय के रिकार्ड रूम में ही […]
बिहारशरीफ : एक सौ साल के जमीनों के दस्तावेजों को देखने लिए पटना जाने से जिले के लोगों को मुक्ति मिल गयी है. 1900 से लेकर अब तक के जमीन निबंधन के सभी अभिलेख अब बिहारशरीफ स्थित जिला निबंघन कार्यालय के रिकार्ड रूम में ही मिल जायेंगे.
डीएम डा.त्यागराजन ने बताया कि वर्ष 1900 से लेकर 1972 तक की अवधि के जमीनों के दस्तावेज जिले को उपल्ब्ध हो गये है. पहले इसे देखने के लिए लोगों को पटना जाना पड़ता था. करीब एक लाख दस्तावेज को जिले में ही मंगा लिया गया है. अवर निबंधक पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि जिले के किसी भी क्षेत्र के लोग उक्त अवधि के जमीन का नकल कार्यालय आकर देख सकते है या फिर नकल निकाल सकते है.
रिकार्ड रूम में सात लाख रुपये की रैक लगाया गया है. आसानी से ्ररिकार्ड को देखा जा सकता हैं. व्यवस्थित होने के बाद जनता की सुविधा के लिए 1800 से 1900 अवधि के जमीनों के दस्तावेजों को भी जल्द ही बिहारशरीफ मंगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement