बिहारशरीफ : चंद दिनों के बाद ही पंचायत राजनीति के स्वरूप बदल जायेगा. वर्ष 2016 में पंचायत चुनाव कराये जायेगे.जिले के 249 पंचायतों में से 43 आरक्षितों में भी फेरबदल हो जायेगा. आरक्षित सीट सामान्य वर्ग तो सामान्य सीट एससी वर्ग का हो जायेगा. पंचायती राज विभाग द्वारा मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया […]
बिहारशरीफ : चंद दिनों के बाद ही पंचायत राजनीति के स्वरूप बदल जायेगा. वर्ष 2016 में पंचायत चुनाव कराये जायेगे.जिले के 249 पंचायतों में से 43 आरक्षितों में भी फेरबदल हो जायेगा. आरक्षित सीट सामान्य वर्ग तो सामान्य सीट एससी वर्ग का हो जायेगा. पंचायती राज विभाग द्वारा मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है.
इच्छुक लोग जिला पंचायती राज कार्यालय से मतदाता सूची ले सकते है. मतदाता सूची का अवलोकन के बाद कोई भी व्यक्ति दावा आपत्ति दे सकते है. आपत्ति आवेदन के लिए 15 दिन का समय दिया गया है. उक्त अवधि के बाद मतदाता सूची से संबंधित आपत्ति आवेदन नहीं लिये जायेंगे. पंचायत स्तर पर मुखिया, पंचायत समिति के मतदाता सूची संबंधित प्रखंड कार्यालय व जिला परिषद से संबंधित से जिला स्तर पर ले सकते है.
वरीय अधिकारियों की देखरेख में होगा प्रखंड स्तर पर सीटों का निर्धारण:वर्ष 2016 में होने वाले पंचायत चुनाव की खास बात यह है कि नये आरक्षित सीटों के आधार पर मतदाता अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे. पंचायत स्तर पर आरक्षित सीटों का सर्वे तैयार करने का आदेश सभी बीडीओ को दिया गया है. जिले के वरीय अधिकारी अपने प्रभार क्षेत्र के प्रखंडों के सीटों के निर्धारण कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे.
प्रखंड स्तर पर होने वाले सर्वे कार्य एक नजर में:
दिनांक प्रखंड
06 जनवरी बिहारशरीफ,बिदं व सरमेरा
07 जनवरी रहुई , कतरीसराय, चंडी
08 अस्थावां, नगरनौसा, रायपरसुराय
09 जनवरी हरनौत गिरियक, थरथरी
10 जनवरी परबलपुर,नूरसराय
11 जनवरी राजगीर, सिलाब, बेन
12 जनवरी एकंगरसराय, इस्लामपुर.