हिलसा : बीते शुक्रवार की रात बड़की घोसी गांव में महादलित छोटे मांझी को अपराधियों द्वारा कि गयी निर्मम हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए विधायक शक्ति सिंह यादव शनिवार को मृतक परिवार से मिल कर सांत्वना दिया और सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिलाने का भरोसा देते हुए कहा कि इस घटना को जितना भी निंदा किया जाये, उतना ही कम है. उन्होंने परिवार को ढ़ाढ़स बंधाते हुए कहा कि इस दु:ख की घड़ी में धैर्य से काम लें.
इस घटना को अंजाम देने वाला चाहे कोई भी जाति, वर्ग व धर्म का अपराधी हो उसे बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने प्रशासन को इस घटना में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. कहा सुरक्षा प्रदान करना प्रशासन की जिम्मेवारी है. इसके लिए सरकारी स्तर पर भी कड़े निर्देश दिये गये है कि जो भी कानून तोड़ने का काम करता है
तो उस पर तस्वीर कार्रवाई किया जाये. उन्होंने मृतक परिवार को सरकारी नियमानुसार मिलने वाली योजना के तहत मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया और कहा कि इस दु:ख की घड़ी में आप लोगों को आश्वस्त करते हैं कि जो भी इस घटना में शामिल अपराधी है, उसे कानून छोड़ने नहीं जा रहा है. उसे कड़ी से कड़ी सजा मिल कर रहेगा.