बिहारशरीफ : शनिवार को हरदेव भवन में जिलाधिकारी डाॅ त्याग राजन की अध्यक्षता में जिला स्कोर कमेटी की बैठक की गयी. बैठक में कई ठोस निर्णय लिये गये. डीएम के कहा कि सरकार के आदेश पर वर्ष 2016 के फरवरी माह से जमीन निबंधन शुल्क में बढ़ोतरी होना तय है. एमवीआर पुन: मुल्यांकन के बाद […]
बिहारशरीफ : शनिवार को हरदेव भवन में जिलाधिकारी डाॅ त्याग राजन की अध्यक्षता में जिला स्कोर कमेटी की बैठक की गयी. बैठक में कई ठोस निर्णय लिये गये. डीएम के कहा कि सरकार के आदेश पर वर्ष 2016 के फरवरी माह से जमीन निबंधन शुल्क में बढ़ोतरी होना तय है.
एमवीआर पुन: मुल्यांकन के बाद बाजार मुल्य के अनुसार एमवीआर होगा. जमीनों का बाजार मुल्य तय करने के लिए डीएम के आदेश पर कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में अवर निबंधक पदाधिकारी नीरज कुमार,अपर नगर आयुक्त,सीओ,सिटी मैनेजर,सीआइ को शामिल किया गया है. डीएम त्याग राजन ने आदेश दिया है कि 15 जनवरी तक कमेटी अपनी रिपोर्ट दें. ताकि एक फरवरी से नये दर पर जमीनों का निबंधन हो सके.
कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए 28 दिसंबर को स्कोर समिति की फिर बैठक होगी. बैठक में अपर समार्हत्ता खुर्शीद आलम, अबर निबंधक पदाधिकारी नीरज कुमार, सभी डीसीएलआर, अपर नगर आयुक्त विजय कुमार उपाध्याय, सिटी मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा, सभी सीओ मौजूद थे.
नगर निगम के क्षेत्र के आठ व नगर पर्षद क्षेत्र के चार किमी के मौजों का निबंधन बाजार दर पर:
अब जबकि बिहारशरीफ नगर निगम को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिल गया है. साथ शहरी आयोजन समिति का भी गठन करके क्षेत्र का विकास होना तय है. स्मार्ट सिटी होने के बाद कई गांव शहर बन जायेंगे.
इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तय किया है कि नगर निगम क्षेत्र व इसके आठ किलोमीटर व नगर परिषद व पंचायत क्षेत्र के साथ ही इसके आस-पास के मौजों की जमीनों का निबंधन बाजार मुल्य के अनुरूप ही लिये जायेगे ताकि सरकार को राजस्व की प्राप्ति हो सके. बाजार मुल्य के लागू होने से बीस से तीस फीसदी निबंधन शुल्क बढ़ जायेगी. पिछले चार साल ले एमवीआ के नहीं बढ़ाये गये हैं.