बिहारशरीफ : बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टरों एवं कर्मियों के लिए अच्छी खबर नहीं है. ऐसे लोग अलर्ट हो जायें. वरना निरीक्षण में अनुपस्थित पाये जाने पर कार्रवाई की जद में आ जायेंगे. ऐसे लोगों के खिलाफ सिविल सर्जन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. शनिवार को सिविल सर्जन डाॅ सुबोध प्रसाद सिंह ने बेन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के एक लिपिक समेत तीन कर्मी ड्यूटी से गायब पाये गये. सिविल सर्जन डाॅ सिंह ने इस मामले में अनुपस्थित अवधी के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. सिविल सर्जन डाॅ सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एक लिपिक, एक एएनएम व एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी बिना सूचना के ड्यूटी से गायब पाये गये हैं. उन्होंने अनुपस्थित कर्मियों से जवाब तलब किया है. स्पष्टीकरण का जवाब शीघ्र देने को कहा गया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि स्पष्टीकरण की जवाब संतोष प्रद नहीं रहने पर अग्रसर कार्रवाई की जायेगी.