बिहारशरीफ : केनरा बैंक से लूटी गयी 43.77 लाख का अभी तक अता-पता नहीं लग पाया है. लूट में संलिप्त एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.घटना के बीते करीब पंद्रह दिन होने को है.नालंदा पुलिस द्वारा लूट में संलिप्त तीन संभावित अपराधियों का स्केच भी जारी किया गया है.अपराधियों की खोज को लेकर सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है.
अपराधियों की खोज-खबर को लेकर एसटीएफ से लेकर सीआइडी की टीम जुटी है.नालंदा पुलिस की एक खास टीम को इसके लिए विशेष तौर पर लगाया गया है.पिछले दिनों हाजीपुर केनरा बैंक लूटकांड में धराये अपराधियों से भी नालंदा पुलिस ने लंबी पूछताछ की,वहां भी नतीजा सिफर ही निकला है
हालांकि नालंदा पुलिस दावे के साथ कह अपराधियों की गिरफ्तारी व लूट की रकम की बरामदगी की बात कहते आ रही है.खबर है कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर बिहार राज्य के अलावे दूसरे स्टेट की पुलिस से भी सहयोग ले रही है.
उन अपराधियों को रेखांकित किया जा रहा है,जो बैंक लूटकांड में अपनी सहभागिता पूर्व के दिनों में रखते थे.जानकार बताते हैं कुछ ऐसे अपराधियों से भी पूछताछ की गयी है जो बैंक लूटकांड में फिलहाल जेल में बंद हैं.नालंदा के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद ने स्पष्ट रूप से कहा है
कि घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर नालंदा पुलिस प्रयासरत है.एसपी ने दावे के साथ कहा कि निकट भविष्य में इससे जुड़े सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकता है.गौरतलब है कि पिछले माह चार की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने शहर के सोहसराय बाजार स्थित केनरा बैंक से 43.77 लाख की लूट कर वहां कार्यरत सभी बैंकर्स को लॉकर रूम में बंद कर फरार हो गये थे.
इस मामले में प्रभारी बैंक प्रबंधक के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.यह घटना सोहसराय थाने से महज सौ गज की दूरी पर स्थित बैंक में घटी थी.