22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 दवाओं की बिक्री पर रोक

बिहारशरीफ : स्थ्वास्थ्य विभाग व सेल्स टैक्स विभाग द्वारा मंगलवार को शहर के पुलपर मुहल्ले के हुसैनी मार्केट में स्थित राज मेडिको में संयुक्त रूप से छापेमारी की गयी. इस छापेमारी के दौरान कुछ जरूरी दवाएं, जो फ्रिज में रखी जानी चाहिए, वह बाहर रखी हुई मिलीं. इसमें नित्य जरूरत की दवाएं टेटवैक्स भी शामिल […]

बिहारशरीफ : स्थ्वास्थ्य विभाग व सेल्स टैक्स विभाग द्वारा मंगलवार को शहर के पुलपर मुहल्ले के हुसैनी मार्केट में स्थित राज मेडिको में संयुक्त रूप से छापेमारी की गयी. इस छापेमारी के दौरान कुछ जरूरी दवाएं, जो फ्रिज में रखी जानी चाहिए, वह बाहर रखी हुई मिलीं. इसमें नित्य जरूरत की दवाएं टेटवैक्स भी शामिल है. स्टोर में कई दवाएं बिना बिल की भी मिली है.

स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पेक्टरों ने दुकान से चार दवाओं के सैंपल जब्त किये हैं. जब्त दवाओं में निमोराजोन, आइबू कोल, जोएकेम, ओडीसी टेगरीकल शामिल है. जब्त दवाओं के सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा जायेगा. जांच रिपोर्ट आने तक दुकान से 24 दवाओं की बिक्री पर रोक रहेगी. छापेमारी दल में शामिल ड्रग इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पिछले दिनों पटना में हुई छापेमारी को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को बिहारशरीफ में यह छापेमारी की जा रही है.

विभाग से इस संबंध में सख्त निर्देश दिया गया है. इस छापेमारी के दौरान सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारी टैक्स चोरी की संभावनाओं की जांच में जुटे हैं. समाचार प्रेषण तक दवा दुकान की सघन जांच चल रही थी. छापेमारी दल में सेल टैक्स विभाग के अधिकारी नवीन कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर राजेश कुमार,

स्वास्थ्य विभाग के ही मनोज कुमार, परवेज अख्तर, नागेंद्र कुमार आदि शामिल हैं. स्वास्थ्य व सेल टैक्स विभाग की इस संयुक्त छापेमारी से जिले के दवा दुकानदारों में हड़कंप मचा है. पुल पर मुहल्ले में छापेमारी की सूचना मिलने पर कई दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें