बिहारशरीफ : जिले में चल रही सरकारी परियोजनाओं के लिए भूमि की कमी के कारण किसी तरह की समस्या नहीं आये. इसके लिए सभी सीओ को तय समय सीमा के अंदर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. जिला पदाधिकारी डाॅ त्याग राजन एसएम ने मंगलवार को समाहरणालय कक्ष में जिले में संचालित परियोजनाओं की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुए उक्त निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि अगर भूमि की उपलब्धता में कोई अड़चन हो, तो संबंधित लोगों से समन्वय बना कर उसका निराकरण किया जाना चाहिए. बैठक में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 78, 82, 31 एवं 30-ए नालंदा, राजगीर, हिलसा, इस्लामपुर, एकंगरसराय व नूरसराय बाइपास और सिलाव-गिरियक रोड सहित अन्य चालू परियोजनाओं में भूमि उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा की गयी. बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.