बिहारशरीफ : रविवार को बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर शिद्दत से याद किये गये. उनके परिनिवारण दिवस पर जिले के विभिन्न स्थलों पर उनकी प्र्रतिमा व तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. मुख्य कार्यक्रम शहर के स्थानीय अंबेदकर चौक पर आयोजित की गयी. अनुसूचित जाति जन जाति कर्मचारी संघ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संघ के […]
बिहारशरीफ : रविवार को बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर शिद्दत से याद किये गये. उनके परिनिवारण दिवस पर जिले के विभिन्न स्थलों पर उनकी प्र्रतिमा व तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. मुख्य कार्यक्रम शहर के स्थानीय अंबेदकर चौक पर आयोजित की गयी. अनुसूचित जाति जन जाति कर्मचारी संघ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संघ के सदस्यों द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
संघ के जिलाध्यक्ष सह उत्पाद अधीक्षक राम बाबू ने कहा कि बाबा साहेब के मार्ग पर चलकर ही देश व समाज का कल्याण संभव है. लोगों को उनके द्वारा बनाये आदर्श पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. वे गरीबों की हितों की बात हमेशा करते थे.
इस मौके पर भोला पासवान, रमेश कुमार पासवान, शिवबालक पासवान, कृष्णदेव चौघरी, महेन्द्र पासवान, अजीत कुमार, रंजीत पासवान, आदि मौजूद थे.नव नालंदा महाविहार में रविवार को डाॅ भीम राव आंबेडकर का महा परिनिर्वाण दिवस का आयोजन किया गया. महाविहार के प्रशासनिक भवन के सभागार में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए निदेशक डा. आर पंथ ने डा.भीम राव अंबेदकर जीवनी व कृत्यों की विस्तार से चर्चा की.
हिलसा : रविवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेदकर का 60वां महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अनुमंडल परिसर में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धापूर्वक माल्यार्पण किया गया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती ने कहा कि बाबा साहब के द्वारा लिखा गया संविधान में सभी वर्गों को उचित स्थान एवं एक साथ चलने का काम किया था.
उनके लिखे संविधान के अनुरूप आज देश के चलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उनके कृत्य एवं आदेशों को नमन करते हुए उनके बताये गये मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, रवि प्रसाद चौहान, डॉ. सीताशरण प्रसाद, राजबल्लभ पासवान, किशोरी चौधरी, डॉ. पवन कुमार, इंद्रदेव चौधरी, रामचंद्र रविदास, दयानंद रविदास, जमुना पासवान समेत दर्जनों लोगों ने माल्यार्पण कर सच्ची श्रद्धांजलि दिया.