हिलसा : स्थानीय बाजार के वरूण तल स्थित विश्वजीत हार्डवेयर की दुकान पर बुधवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने हमला बोल दिया. अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. इस घटना में दुकान पर मौजूद एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दुकानदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर हालत में दुकानदार विश्वजीत […]
हिलसा : स्थानीय बाजार के वरूण तल स्थित विश्वजीत हार्डवेयर की दुकान पर बुधवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने हमला बोल दिया. अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की.
इस घटना में दुकान पर मौजूद एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दुकानदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर हालत में दुकानदार विश्वजीत कुमार को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि संध्या साढ़े छह बजे दुकानदार विश्वजीत मकान मालिक अजय कुमार के साथ अपनी दुकान में बैठे थे.
वे दोनों में आपस में बातचीत कर रहे थे. इसी बीच हथियारबंद अपराधी आ धमके और गोलीबारी करने लगे. इस घटना में गोली लगने से मकान मालिक अजय कुमार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दुकानदार विश्वजीत गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. मालूम हो कि कुछ महीने पहले पीएलएफआइ ने दुकानदार से चिट्ठी देकर 50 लाख रुपये लेवी की मांग की थी. इस मामले में दुकानदार ने हिलसा थाने में एफआइआर दर्ज करायी थी.
उस वक्त पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया था. आज की घटना को उसी के संदर्भ में जुड़े होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. सरे शाम हिलसा बाजार में दुकान पर अपराधियों का हमला और एक व्यक्ति की हत्या से अन्य दुकानदारों में दहशत का माहौल है.
इस घटना के बाद हिलसा थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.घटना को लेकर विधायक व आपदा प्रबंधन मंत्री ने किया दौरा़ घटना की जिम्मेवारी पीएलएफआइ के स्टेट हेड ने टेलीफोन पर ली है़