करायपरसुराय : रबी के खेत में ट्रैक्टर ले जाने के विवाद में बीती देर रात दो गुटों के बीच दर्जनों राउंड गोलीबारी करने का मामला सामने आया है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना चिकसौरा के खनपुरा गांव का है.
जानकारी के अनुसार चिकसौरा थाना क्षेत्र के खनपुरा गांव निवासी ब्रह्मदेव प्रसाद यादव के रबी लगा हुए खेत से गांव के ही कृष्ण प्रसाद यादव जुताई के लिए ट्रैक्टर पार कर रहा था. इसी को लेकर दोनों के बीच गाली-गलौज के साथ-साथ देख लेंगे और देखा देंगे कि बात तक हो गयी. इसी विवाद को लेकर देर रात दोनों गुटों के द्वारा फायरिंग हुई.
इस दौरान दोनों गुटों द्वारा करीब डेढ़ दर्जन राउंड गोली चली. अचानक रात में गुटों द्वारा की गयी गोलीबारी से पूरे गांव के लोग सहम गये. हालांकि इस गोलीबारी में हताहत होने की सूचना नहीं है. इस मामले में पुलिस घटना से इनकार किया़