बिहारशरीफ : वैशाली जिले का राहुल ही नालंदा में वाहन चोर गिरोह का एक बड़ा गैंग बना रखा था.उसी के कहने पर गैंग के दूसरे सदस्य जिले के विभिन्न स्थानों से बाइक की चोरी किया करते थे. ज्यादातर वैसी बाइक की चोरी की जाती थी, जिसे बेचने पर उन्हें बेहतर दाम मिल जाये, ऐसे चोरी की एक बाइक 14 हजार में बेची जाती थी.
बाइक के खरीदार ज्यादातर आपराधिक प्रवृति के लोग ही होते थे, उक्त बाइक से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. रविवार की संध्या हरनौत थानाध्यक्ष सिंधू शेखर सिंह द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की एक बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की छह और बाइक पकड़ी गयी, पुलिस ने समय रहते हुए इससे जुड़े पांच और युवकों को धर दबोचा. गिरोह का सरगना वैशाली जिले के जुरारपुर गांव का निवासी राहुल कुमार है,जो अभी तक नालंदा पुलिस की पहुंच से दूर है. खबर है कि पूछताछ के दौरान वाहन चोर गिरोह के सदस्यों ने राहुल से संबंधित कई अहम जानकारियां पुलिस को दी हैं. नालंदा पुलिस ने राहुल की गिरफ्तारी को लेकर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है.
हरनौत के थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि राहुल की गिरफ्तारी के बाद वाहन चोर गिरोह से जुड़े कई अहम बातों का खुलासा हो सकता है. कयास लगाये जा रहे हैं कि राहुल ने नालंदा के अलावे प्रदेश के दूसरे जिलों में भी इस तरह का गिरोह बना रखा है.