परबलपुर (नालंदा) : प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को रबी महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का उद्घाटन प्रखंड जदयू के अध्यक्षा सह बीस सूत्री अध्यक्ष रामकलीदेवी व बीडीओ सुरेन्द्र प्रसाद ने दीप जला कर किया. इस मौके पर रबी फसल की बोआई तथा रोगों के प्रभाव की विस्तार से जानकारी दी गयी.
इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक उमेश नारायण व के. नंदा ने किसानों को रबी फसलों में लगने वाले रोगों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि किसान थोड़ी सी सावधानी से फसलो में लगने वाले रोग से बच सकते हैं. इस मौके पर कृषि विशेषज्ञों ने जीरो टिलेज के सहारे गेहूं के साथ ही दलहनी व तेलहनी खेती करने पर भी जोर दिया.
पूर्व के अनुभवों की चर्चा करते हुए पूर्व बीडीओ नागेश्वर पांडेय ने बताया कि रासायनिक खादों के प्रयोग से बचने की सलाह देते हुए कहा कि वर्मी कंपोस्ट का उपयोग किसानों के लिए फायदेमंद रहेगा. बीडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने किसानों को कृषि विकास के फायदे से अवगत कराते हुए कहा कि राज्य के विकास के लिए जरूरत है कि सबसे पहले कृषि का विकास हो.
इस मौके पर आत्मा अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद, किसान श्री भारतेंदु शर्मा, उदयनंदन प्रसाद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप रजक के साथ सैकड़ों किसान उपस्थित थे.