बेन (नालंदा) : थाना क्षेत्र के उसरीपर गांव निवासी रविन्द्र यादव की मौत सड़क दुर्घटना में सोमवार की रात्रि हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बेन गांव के फर्जुन रविदास की विवाहिता पुत्री को पहुंचाने दीपनगर थानें के मनिचक गांव गया था. उक्त ऑटो वाहन पर विवाहिता का भाई शत्रुघ्न रविदास भी सवार था.
विवाहिता को ससुराल पहुंचा चालक अपने ससुराल धरहरा चला गया जहां से कुछ हीं समय बाद मृतक और लड़की का भाई अपने घर लौट रहा था कि नालंदा थाने के पास ऑटो की टक्कर एक बड़े वाहन से हो गयी. जिसमें चालक की मौत घटनास्थल पर हीं हो गयी तथा लड़की के भाई काफी गंभीर रु प से जख्मी हो गया. घटनास्थल पर नालंदा थाना की पुलिस पहुंच घायल व्यक्ति एवं मृतक को सदर अस्पताल बिहारशरीफ पहुंचाया. जहां घायल व्यक्ति का ईलाज किया जा रहा है. तथा मृतक को पोस्टमार्टम कर परजिनों को सौंप दिया गया है.