बिहारशरीफ : प्रभात खबर के सौजन्य से 14 नवंबर को स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र में भगवती जागरण का भव्य आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में कानपुर के चर्चित जागरण कलाकार सुरजीत सिंह अलवेला अपने ग्रुप के साथ भक्ति संगीत का जलवा बिखेरेंगे.
राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जागरण कलाकार श्री अलवेला जिले में हली बार कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. इनके ग्रुप में कई महिला जागरण कलाकार भी अपने शुमधुर गीत व संगीत के जादू पर दर्शकों को झूमने पर विवश करेंगी. इस ग्रुप द्वारा मथुरा के फूल की होली एवं मां दुर्गे से जुड़ी आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की जायेगी. श्री अलबेला ने इसके पूर्व देश के विभिन्न शहरों में कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुति से अपनी अलग पहचान बनायी है.
प्रभात खबर अपने प्रमुख प्रयोजक प्रभात ट्रैक्टर, सह-प्रायोजक केएसटी कॉलेज, महाबोधी कॉलेज, पावापुरी मेडिकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. वीरेंद्र कुमार अपनी प्रमुख भूमिका निभा रहे है. वहीं प्रायोजक के रूप में श्री सीजन सेल्स,नाला रोड स्थित शिशु अस्पताल के संचालक डॉ सतीश चंद्र बोस, कैंब्रिज स्कूल, अनुकूल एग्रो एजेंसी,पीपी इंडेन सर्विस रामचंद्रपुर बिहारशरीफ,जानकी हॉस्पीटल के संचालक डॉ मिसेज रत्नशिला सिन्हा व डॉ बीबी सिन्हा जानकी नगर,उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रणविजय सिंह,
सरमेरा पूर्वी के जिला पार्षद अरवेंद्र कुमार उर्फ ललन सिंह,हरनौत विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता अमित आनंद के सहयोग से कार्यक्रम के सफल आयोजन की तैयारी पूरी कर ली है. भक्ति संगीत के इस महफिल में कई नवनिर्वाचित विधायक,डीएम डाॅ त्याग राजन,एसपी विवेकानंद सहित बड़ी संख्या में शहर के गण्यमान्य लोग शामिल होंगे.