बिहारशरीफ : एक सप्ताह पूर्व हुई एक भीषण चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया.पुलिस ने चोरी के लाखों रुपये के सामान की बरामदगी भी कर ली है.
पुलिस को यह सफलता गिरियक थाना क्षेत्र के चोरसुआ गांव से शनिवार की देर रात्रि मिली.पुलिस ने छापेमारी के दौरान चोरी के एससीडी,वाटर हीटर,कैमरा,तीन किलो सिक्का,ब्रांडेड कंपनी के चश्मे सहित कई तरह के कीमती सामान की बरामदगी की.गिरियक थानाध्यक्ष महेश प्रसाद ने टेलीफोन पर बताया कि एक सप्ताह पूर्व अज्ञात अपराधियों द्वारा चोरसुआ गांव निवासी रंजीत कुमार के घर से लाखों रुपये मूल्यों के सामान की चोरी कर ली थी.
घटना के पीडि़त परिवार की ओर से गिरियक थाना कांड संख्या 265/15 दर्ज कराया गया था.कांड दर्ज होने के बाद ही पुलिस चोरी के सामान की बरामदगी व घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपितों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी में जुटी थी.शनिवार को गुप्त सूचना के आधार गांव निवासी व पेशे से होम गार्ड जवान लल्लू महतो के घर में दबिश दी गयी.
छापेमारी के दौरान घर से उक्त सामान की बरामदगी की गयी.थानाध्यक्ष ने बताया कि इस चोरी की घटना में लल्लू महतो के पुत्र राजीव कुमार की भूमिका रही है.वह पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है.फिलहाल व फरार चल रहा है.उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.पुलिस की माने तो इस मामले में संलिप्त तीन और युवकों की पहचान हो गयी है,जिनकी गिरफ्तारी को लेकर प्रयास जारी है.