36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य सेवा पर 56 करोड़ रुपये होंगे खर्च

बिहारशरीफ : जिले में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से सुदृढ़ होगी. वित्तीय वष 2015-16 में स्वास्थ्य व्यवस्था पर 56 करोड़49 लाख रुपये से अधिक खर्च किये जायेंगे. व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के जिला स्वास्थ्य समिति को बजट प्राप्त हो गया है. बजट के मुताबिक स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन करने में […]

बिहारशरीफ : जिले में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से सुदृढ़ होगी. वित्तीय वष 2015-16 में स्वास्थ्य व्यवस्था पर 56 करोड़49 लाख रुपये से अधिक खर्च किये जायेंगे.

व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के जिला स्वास्थ्य समिति को बजट प्राप्त हो गया है. बजट के मुताबिक स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन करने में जिला स्वास्थ्य समिति को सहूलियत होगी.

जिले में नियमित टीकाकरण से लेकर पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम, मलेरिया, डेंगू पर रोकथाम करने पर राशि खर्च किये जायेंगे. बजट के मुताबिक पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम पर एक करोड़ 45 लाख 45 हजार 12 रुपये खर्च किये जायेंगे. जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम को सफल भी बनाया जायेगा.

इसके लिए भी जिला स्वास्थ्य समिति को बजट प्राप्त हो गया है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी. सीएस डा. सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले में योजनाओं का क्रियान्वयन करने में सहूलियत होगी.

जिला स्वास्थ्य समिति का वार्षिक बजट:
एनएचएम – बजट (2015-16)
पार्ट ए-373242919
पार्ट बी-104655201
पार्ट सी (नियमित टीकाकरण)-24462666
पोलियो उन्मूलन-14504512
पार्ट डी-00
पार्ट एन-8296200
पार्ट ई-2140004
मलेरिया-110000
डेंगू-24676
एईएस-120000
फाइलेरिया-366708
कालाजार-1171547
डीबीएस-2142100
आशा-64000.
पार्ट जी-10980300
टीबी-13140740
अंधापन-1763100
पार्ट 3-00
पार्ट एम-4288000
पार्ट ओ-3433999

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें