बिहारशरीफ : जिले में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से सुदृढ़ होगी. वित्तीय वष 2015-16 में स्वास्थ्य व्यवस्था पर 56 करोड़49 लाख रुपये से अधिक खर्च किये जायेंगे.
व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के जिला स्वास्थ्य समिति को बजट प्राप्त हो गया है. बजट के मुताबिक स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन करने में जिला स्वास्थ्य समिति को सहूलियत होगी.
जिले में नियमित टीकाकरण से लेकर पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम, मलेरिया, डेंगू पर रोकथाम करने पर राशि खर्च किये जायेंगे. बजट के मुताबिक पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम पर एक करोड़ 45 लाख 45 हजार 12 रुपये खर्च किये जायेंगे. जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम को सफल भी बनाया जायेगा.
इसके लिए भी जिला स्वास्थ्य समिति को बजट प्राप्त हो गया है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी. सीएस डा. सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले में योजनाओं का क्रियान्वयन करने में सहूलियत होगी.