संवाददाता : बिहारशरीफ बकरीद पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
चुनावी माहौल में आयोजित होने वाले इस पर्व के मौके पर असामाजिक तत्वों द्वारा विधि व्यवस्था की समस्या पैदा करने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए जिला प्रशासन काफी गंभीर नजर आ रहा है.
यही वजह है कि बकरीद के मौके पर विधि व्यवस्था संधारण के कार्य में जिला पुलिस बल के अलावा अर्द्धसैनिक बलों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.
जिला पदाधिकारी डा. त्याग राजन एसएम ने बताया कि बकरीद के मौके पर सांप्रदायिक सौहार्द को कायम रखने के लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारी कर ली गई. मसजिद, दरगाह सहित सभी धार्मिक स्थलों पर खास निगरानी की व्यवस्था की गई है.
संवेदनशील स्थलों को चिह्नित कर वहां पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी के साथ पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. असामाजिक तत्वों के किसी भी हरकत पर प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है.
स्टैटिक दंडाधिकारियों के अलावा शहर में सघन गश्त की व्यवस्था की गयी है. इस कार्य में सीपीएमएफ को भी लगाया गया है. डीएम ने बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द को बनाये रखना तथा विधि व्यवस्था को बहाल रखना प्रशासन की प्राथमिकता है. इसमें बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.