22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदनशील इलाकों की पहचान शुरू शांतिपूर्ण चुनाव को प्रभावित करने वालों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई जारी

बिहारशरीफ : विधानसभा चुनाव को पूरी तरह स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में कराने के लिए प्रशासनिक कवायद युद्धस्तर पर जारी है. जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को प्रभावित करने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. इस क्रम में थाना स्तर पर असामाजिक तत्वों को चिन्हित […]

बिहारशरीफ : विधानसभा चुनाव को पूरी तरह स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में कराने के लिए प्रशासनिक कवायद युद्धस्तर पर जारी है.

जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को प्रभावित करने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. इस क्रम में थाना स्तर पर असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सीसीए सहित निरोधात्मक कार्रवाई के तहत बांड भरवाये जा रहे हैं.

पुलिस प्रतिवेदन के आलोक में अब तक करीब 50 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध बिहार अपराध निवारण अधिनियम 1981 की धारा 3 के तहत थानाबदर की कार्रवाई की गयी है. इसके अलावा सिर्फ बिहारशरीफ अनुमंडल के अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों के करीब तीन हजार असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता के धारा 107 के तहत नोटिस जारी किया गया है.

नोटिस के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में उपस्थित नहीं होने वाले 508 लोगों के विरुद्ध वारंट जारी किया गया है. जबकि थानावार कैंप कोर्ट लगा कर एवं एसडीओ कोर्ट में चिन्हित 508 लोगों से चुनाव के दौरान शांति बनाये रखने के लिए बांड भरवाया गया है.

इसी प्रकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सर्वेक्षण कर प्रभावित होने वाले संवेदनशील घरों एवं वोटरों को चिन्हित किया जा रहा है. जहां प्रशासन द्वारा लगातार पैनी नजर रखते हुए कमजोर वोटरों को प्रभावित करने वाले तत्वों पर अंकुश रखने की तैयारी की गयी है.

ताजा सर्वेक्षण के अनुसार अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में कुल 272 बूथों के अंतर्गत 152 घर, 1774 वोटर, बिहारशरीफ में कुल 331 बूथों के अंतर्गत 149 घर 1187 वोटर, राजगीर में 260 बूथों के अंतर्गत 1379 घर के 8721 वोटर, इस्लामपुर में 280 बूथों के अंतर्गत 689 घर में 2911 वोटर, हिलसा में 293 बूथों के अंतर्गत 2387 घरों में 9950 वोटर एवं हरनौत विधानसभा क्षेत्र के 293 बूथों के अंतर्गत 1205 घर एवं 6311 वोटरों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें