बिहारशरीफ़: पिछले डेढ़ माह से अपराध के नाम पर प्रदेश स्तर पर सुर्खियों में रहने वाला नालंदा एक बार फिर एक भीषण आपराधिक घटना का गवाह बन गया.
नकाबपोश हथियार बंद अपराधियों ने अवकाश प्राप्त कर्मचारी के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है.पुलिस महकमे को सकते में डालने वाली यह घटना जिले के दीप नगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव स्थित मध्य विद्यालय के पीछे घटी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अवकाश प्राप्त कर्मचारी राम नरेश सिंह के गांव स्थित घर में लकड़ी की सीढ़ी लगा कर घर में घुसे पांच नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने घर में सो रहे अवकाश प्राप्त कर्मचारी सहित उनके दो पुत्र व एक भाई को हथियार का भय दिखा कर बंधक बना लिया.
घर में रखे गोदरेज व बक्से को तोड़ कर कर अंदर रखे करीब पच्चीस हजार रुपये व दो लाख के सोने के आभूषण लूट ली.वारदात का अंजाम दे रहे अपराधी परिवार के सभी सदस्य को हो-हल्ला नहीं मचाने के साथ बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे थे.घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी लूटे गये सभी सामान के साथ घर का दीवार फांद कर बड़े ही आराम से निकल भागे.
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची दीप नगर थाना पुलिस ने घटना की विस्तृत जानकारी पीडि़त परिवार से ली.इस संबंध में अवकाश प्राप्त कर्मचारी के पुत्र मुकंदर कुमार के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड दर्ज कराया गया है.दीप नगर थाना पुलिस ने बताया कि घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.पुलिस का दावा है कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है.
यहां बता दे कि पिछले 45 दिनों के भीतर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से 20 से अधिक सिर्फ भीषण डकैती की घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है.इसके अलावे हत्या,लूट व दुष्कर्म की दर्जनों घटनाएं जिले में प्रतिवेदित हुई हैं.चार दिन पूर्व नालंदा जिले के नगरनौसा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार की हत्या गोली मार कर दी गयी.आये दिन घट रही आपराधिक घटना के बाद जिले के लोग काफी दहशत में आ गये हैं.