Advertisement
मेडिकल टेस्ट पास कराने को दो सिपाहियों ने रुपये वसूले
तीन डॉक्टरों समेत पांच के वेतन रुके बिहारशरीफ. बिना सूचना के गायब रहनेवाले डॉक्टरों एवं कर्मियों के लिए अच्छी खबर नहीं है. ऐसे लोग अलर्ट हो जाएं, वरना कार्रवाई की जद में आ जायेंगे. ऐसे लोगों के खिलाफ सघन जांच अभियान सिविल सर्जन ने शुरू कर दिया है. जिले में चिकित्सा व्यवस्था की दुरुस्त करने […]
तीन डॉक्टरों समेत पांच के वेतन रुके
बिहारशरीफ. बिना सूचना के गायब रहनेवाले डॉक्टरों एवं कर्मियों के लिए अच्छी खबर नहीं है. ऐसे लोग अलर्ट हो जाएं, वरना कार्रवाई की जद में आ जायेंगे. ऐसे लोगों के खिलाफ सघन जांच अभियान सिविल सर्जन ने शुरू कर दिया है.
जिले में चिकित्सा व्यवस्था की दुरुस्त करने के लिए सोमवार को सिविल सर्जन ने जिले के हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल समेत पांच अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान तीन डॉक्टर समेत पांच कर्मी बिना सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये. सिविल सर्जन डा सुबोध प्रसाद सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुपस्थित डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की अनुपस्थित अवधि के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी. साथ ही संबंधित अस्पतालों के उपाधीक्षक व प्रभारियों को हिदायत दी कि रोस्टर के मुताबिक डॉक्टरों एवं कर्मियों की उपस्थिति पूरी तरह से सुनिश्चित करें, ताकि चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से अस्पतालों में दुरुस्त हो सके. सिविल सर्जन डा सिंह ने अनुमंडलीय अस्पताल हिलसा का निरीक्षण के दौरान डाॅ सुप्रिया को बिना सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित पाया.
उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक को सख्त निर्देश दिया कि डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करें. इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
सीएस डाॅ सिंह ने अस्पताल के प्रसव वार्ड, आउटडोर आदि वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रसव कक्ष में लाइसोलशन नहीं पाया गया. उन्होंने उपाधीक्षक को प्रसव वार्ड में इसकी तुरंत व्यवस्था करने को कहा.
वार्ड में नहीं पाया पंखा, जतायी नाराजगी : सिविल सर्जन डॉ सिंह ने एकंगरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान एक वार्ड में पंखा लगा हुआ नहीं पाया. सीएस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल मैनेजर को कड़ी फटकार लगायी. साथ ही एक घंटे के दौरान वार्ड में पंखा लगाने की हिदायत दी. निरीक्षण के दौरान एकंगर अस्पताल में डॉ दीपेंद्र मनीष, एलटी सरयू कुमार एवं यक्ष्मा कर्मी सूर्य मौली सिंह को बिना सूचना को ड्यूटी से गायब पाया गये. सीएस ने इन लोगों के अनुपस्थित अवधि के वेतन पर रोक लगा दी.
डेंगू के मरीजों पर रखें नजर : सीएस डाॅ सिंह ने इस्लामपुर पीएचसी का निरीक्षण करने बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक की. उन्होंने क्षेत्र में डेंगू बीमारी पर पूरी तरह से नजर रखने को कहा. रतनपुरा में डेंगू का एक संदिग्ध मरीज इलाज को पटना गया है.
सीएस ने रतनपुरा समेत आस-पास के गांव में आशा, आंगनबाड़ी सेविका एवं एएनएम से संदिग्ध मरीजों को पता लगाने को कहा है. साथ ही इसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इन क्षेत्रों में जागरूकता के लिए बैनर, पोस्टर लगाने को भी कहा गया है. उन्होंने परबलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के क्रम में डाॅ अमित कुमार को अनुपस्थित पाया. वहां सिजेरियन ऑपरेशन नहीं पाया. सीएस ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अस्पताल में इस ऑपरेशन की व्यवस्था अविलंब सुनिश्चित करें. साथ डेंगू बुखार पर नजर रखें.
स्वास्थ्य योजनाओं का सही रूप से करें क्रियान्वयन: हिलसा पीएचसी का निरीक्षण कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य योजनाओं का सही क्रियान्वयन के लिए डॉक्टरों को नोडल अफसर बना कर गांवों में भेजें. नोडल अफसरों के बीच क्षेत्र आवंटन करें, ताकि स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement