36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों में लटके ताले

ट्रेड यूनियनों की हड़ताल से बंद रहे जिले के कई संस्थान बिहारशरीफ : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर देश व्यापी हड़ताल के तहत बुधवार को जिले के कई संस्थान बंद रहे. जिले के बैंकों,डाक घरों,भारतीय जीवन बीमा निगम सहित कई अन्य संस्थानों में दिन भर ताले लटके रहे. कर्मियों ने संस्थानों के मुख्य द्वारा […]

ट्रेड यूनियनों की हड़ताल से बंद रहे जिले के कई संस्थान
बिहारशरीफ : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर देश व्यापी हड़ताल के तहत बुधवार को जिले के कई संस्थान बंद रहे. जिले के बैंकों,डाक घरों,भारतीय जीवन बीमा निगम सहित कई अन्य संस्थानों में दिन भर ताले लटके रहे.
कर्मियों ने संस्थानों के मुख्य द्वारा पर धरना-प्रदर्शन किया. एसबीआइ व पीएनबी की शाखाओं को हड़तालियों ने जबरन बंद करा दिया. बारह सूत्री मांगों को लेकर किये गये इस हड़ताल के कारण जिले के बैंकों को करीब दस करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.ट्रेड यूनियनों के संयुक्त बैनर के कर्मियों,मजदूरों ने शहर में रैली निकाली.
अस्पताल चौक से रैली निकल कर समाहरणालय,अनुमंडल कार्यालय, बैंक कार्यालयों,डाक घर आदि का भ्रमण किया. रैली में शामिल लोग तरह-तरह के नारे लगा रहे थे. ‘दिल्ली-पटना खोलो कान, चाहिए स्थानीय नौकरी और वेतनमान,नियमित काम, समान दाम,हर मजदूर को हक और सम्मान’ आदि नारे गूंज रहे थे. इस एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का आयोजन केंद्र सरकार श्रमिक नीति,सरकारी कंपनियों में विनिवेश, महंगाई बढ़ने,बैंकों का निजीकरण,ठेका मजदूरी प्रथा बंद करने,सभी को पेंशन देने,समान काम के लिए समान वेतन,रेलवे,रक्षा,वित्त क्षेत्र व खुदा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी विनिवेश बंद करने, स्कीम कर्मचारियों को नियमित करने आदि को लेकर किया गया था. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यदि केंद्र की सरकार नहीं चेती तो आगे अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जायेगा.
रैली का नेतृत्व ऐक्टू के राज्य उपाध्यक्ष मकसूदन शर्मा,राज किशोर शर्मा,सीटू के तस्लीमउद्दीन ,सुभाष ठाकुर,प्रहलाद शर्मा,एटक के राम नरेश प्रसाद,बीड़ी मजदूर जगदीश प्रसाद यादव,लौंगी शर्मा,एलआइसी के धरना सभा का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष अविनाश कुमार,प्रेम बिहारी सिंह ने किया. मध्य बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन में रंजीत कुमार सिन्हा, ध्रुव प्रहलाद नागवंशी,रंजीत कुमार,रघुवीर कुमार, रविकांत भारती, संजीव कुमार, प्रकाश चंद्रा,सुधीर कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें