सरमेरा : स्थानीय थाना क्षेत्र के धनुकी गांव में सोमवार की देर शाम बाप-बेटे में झड़प हो गयी. इसमें पिता ने बेटे पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
बहू रिंकी देवी ने ससुर सिद्धेश्वर रविदास पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया गया है कि बेटे अपने बेटे की पढ़ाई के लिए पिता से रुपये मांग रहा था.
इसी बात को लेकर दोनों में मारपीट हो गयी. इस दौरान पिता ने बेटे के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया, जिससे 40 वर्षीया शंभु रविदास की मौत हो गयी.