36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

पति समेत छह लोगों पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी मटिहानी : दहेज दानवों के द्वारा विवाहिता की हत्या कर देने का सिलसिला जिले में लगातार जारी है. 24 घंटे के अंदर दहेजलोभियों ने दो विवाहिताओं की हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया.लगातार दहेज के लिए हो रही हत्याओं से जिले में एक […]

पति समेत छह लोगों पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
मटिहानी : दहेज दानवों के द्वारा विवाहिता की हत्या कर देने का सिलसिला जिले में लगातार जारी है. 24 घंटे के अंदर दहेजलोभियों ने दो विवाहिताओं की हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया.लगातार दहेज के लिए हो रही हत्याओं से जिले में एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गरम है.
मटिहानी थाना क्षेत्र की रामदीरी पंचायत दो रामनगर टोला में रविवार की देर रात दीपक सिंह की 21 वर्षीया पत्नी को गले में फांसी का फंदा डाल कर पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही मटिहानी के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही मृतका सोनी देवी के चाचा समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना अंतर्गत कमराईन गांव निवासी वैद्यनाथ सिंह ने मटिहानी थाने में 126/15 के तहत दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि मेरी भतीजी की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी.
शादी के बाद से ही सोनी के पति दीपक सिंह दो लाख रुपये एवं मोटरसाइकिल की मांग लगातार कर रहा था. मांग पूरी नहीं करने पर सोनी को फांसी लगा कर मौत के घाट उतार दिया गया. बताया जाता है कि सोनी का पति दीपक प्रतिदिन शराब पीता था. इसका सोनी विरोध करती थी.
इस मामले में सोनी के पति दीपक सिंह, ससुर रामसरोवर सिंह उर्फ दाहो सिंह, देवर दीपांशु सिंह समेत छह लोगों को नामजद किया गया है.प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मटिहानी थाने की पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें