36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला ठेकेदार की हत्या के आरोपितों के घर की कुर्की

राजगीर : पूर्व मेला ठेकेदार व सामाजिक कार्यकर्ता राजगीर थाना क्षेत्र के चकपर निवासी स्व. अवधेश सिंह के घर मातम पुरसी को 20 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. इस कार्यक्रम की सूचना मिलने के साथ ही स्थानीय पुलिस द्वारा पूरी तरह हरकत में आते हुए आनन-फानन में […]

राजगीर : पूर्व मेला ठेकेदार व सामाजिक कार्यकर्ता राजगीर थाना क्षेत्र के चकपर निवासी स्व. अवधेश सिंह के घर मातम पुरसी को 20 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.

इस कार्यक्रम की सूचना मिलने के साथ ही स्थानीय पुलिस द्वारा पूरी तरह हरकत में आते हुए आनन-फानन में स्व. अवधेश सिंह हत्याकांड के सभी नामजद छह आरोपितों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई पूरी की गयी. हालांकि भारी दबाव के बावजूद पुलिस को आरोपितों को आत्मसर्मण कराने अथवा गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिली.

मुख्यमंत्री के उक्त कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस के आलाधिकारियों के निर्देश पर सबसे पहले कोर्ट से धारा 82, 83 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत सभी छह नामजद अपराधियों के विरुद्ध कुर्की जब्ती का आदेश प्राप्त किया गया. इसके बाद नव पदस्थापित डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की मौजूदगी में आरोपित अशोक राय,नारो यादव,डॉ अनिल कुमार,विद्यानंद,मो आफताब आलम व उपेन्द्र कुमार के घर के अचल संपत्तियों को जब्त कर थाना लाया गया.

इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर संजय सिंह सहित कई थानों की पुलिस द्वारा सहयोग किया गया. आरोपित मो आफताब एवं उपेंद्र कुमार विभूति के घर में ताला लटका रहने के कारण दंडाधिकारी की उपस्थिति में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें