बिहारशरीफ. चुनाव के दौरान मत डालने के बाद किसे वोट डाला गया इसकी जानकारी अब डिस्पले बोर्ड पर वोटर देख सकेंगे. विधानसभा चुनाव में आयोग द्वारा नयी व्यवस्था होने जा रही है.
इसके तहत मतदान के केंद्र पर वीवीपीएटीएस(वोटर भेरीफयूबल ऑडिट प्रिंट ट्रायल ) मशीन लगये जाएंगे. मत डालने के बाद लोग आसानी से देख सकेंगे कि किस चुनाव चिंह पर वोट डाला गया. जिले के बिहारशरीफ विधानसभा के सभी बूथों पर नयी तकनीक का प्रयोग की जाएगी. मतदान के दिन मशीन को कैसे ऑपरेट करना है इसकी जानकारी दिये जाने के लिए सोमवार को हरदेव भवन में मास्टर ट्रेनरों को ट्रेनिंग दी गयी.
डीएम डॉ त्याग राजन एसएम ने कहा मास्टर ट्रेनरेां को पूरे जिले में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित करना चाहिए. पहली बार बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र में वीवीपीएटीएस मशीन लगाये जाएंगे. इलेक्ट्रोनिक्स कॉरपोरेशन के अजीत कुमार ने लोगों को बताया कि चुनाव में मशीन ऑपरेट करने की जिम्मेवारी बूथ पर तैनात कर्मियेां की है. मतदान के पांच से सात सकेंड तक दिखाई देगा कि किसे वोट डाला गया. उसके बाद मशीन केड्रॉप बॉक्स में पर्ची जमा हो जाएगी. यह पर्ची मतदाता को नहीं मिलेगी. जिले के 65 मास्टर ट्रेनरों को ट्रेनिंग दी गयी. इस मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारी रवीद्र राम आदि मौजूद थे.