36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोगरा कॉलेज के मैदान में डीएम करेंगे झंडोत्तोलन जश्न-ए आजादी में डूबा नालंदा

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. स्कूली बच्चे जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम को बेहतर बनाने में जी-जान से जुटे हैं,वहीं मुख्य कार्यक्रम स्थल पर होने वाले परेड व झांकियों के तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुख्य समारोह स्थल पर भव्य पंडाल बनाये गये है. 15अगस्त की सुबह स्कूली […]

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. स्कूली बच्चे जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम को बेहतर बनाने में जी-जान से जुटे हैं,वहीं मुख्य कार्यक्रम स्थल पर होने वाले परेड व झांकियों के तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुख्य समारोह स्थल पर भव्य पंडाल बनाये गये है. 15अगस्त की सुबह स्कूली बच्चे प्रभातफेरी निकलेंगे जो शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरेंगे.

इस दौरान बच्चे स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन करेंगे एवं देशभक्ति नारे लगायेंगे. जिले की 13 सौ स्थानों पर बुजुर्गो द्वारा तिरंगे को सलामी देंगे. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है.संबंधित टोले के महादलित परिवारों के बुजुर्ग द्वारा झंडोत्तोलन की जायेगी.
जिला प्रशासन के मुख्य कार्यक्रम स्थल सोगरा कॉलेज के मैदान में डीएम डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा झंडोत्तोलन व जिलेवासियों को संबोधन किया जायेगा. वहीं समाहरणालय परिसर में डीएम डॉ त्यागराजन व पुलिस लाइन में एसपी विवेकानंद द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. संध्या में शहर के टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा,जिसमें जिले के कई विद्यलायों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.
स्कूली बच्चों को मिड डे मील के साथ मिलेगी जलेबी: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के बच्चों को मिड डे मील के साथ जलेबी मिलेगी. डीपीओ एसके सिन्हा ने बताया कि स्कूलों में झंडोत्तोलन के बाद बच्चों के बीच जलेबी का वितरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि विद्यालय में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद बच्चों को मिड डे मील भी परोसा जायेगा. इसकी सूचना सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को दे दी गयी हैं.
क्रिकेट मैच का भी होगा आयोजन:स्वतंत्रता दिवस की दोपहर में प्रशासन बनाम नागरिक के बीच मैच खेला जाएगा. शहर के सोगरा हाइस्कूल में मैच का आयोजन किया जायेगा.
गांवों में होगा ग्राम सभा का आयोजन:स्वतंत्रता दिवस के दिन जिले के सभी गांवों में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में वार्ड सदस्य से लेकर मुखिया व पंचायत स्तर के कर्मियों की उपस्थिति में ग्राम की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें