36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेरह सौ महादलित टोलों में मनेगा आजादी का जश्न

बिहारशरीफ. :जिले के महादलित टोलों में आगामी 15 अगस्त को धूमधाम से आजादी का जश्न मनाया जायेगा. सरकारी खर्च पर आयोजित होने वाले समारोह के लिए जिले के करीब तेरह सौ महादलित टोले का चयन किया गया है. इस अवसर पर टोले के बुजुर्ग राष्ट्रीय तिरंगा को फहरायेंगे. सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े महादलित […]

बिहारशरीफ. :जिले के महादलित टोलों में आगामी 15 अगस्त को धूमधाम से आजादी का जश्न मनाया जायेगा. सरकारी खर्च पर आयोजित होने वाले समारोह के लिए जिले के करीब तेरह सौ महादलित टोले का चयन किया गया है. इस अवसर पर टोले के बुजुर्ग राष्ट्रीय तिरंगा को फहरायेंगे.

सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े महादलित टोले में आयोजित सामारोह में जिले का आलाधिकारी भी उपस्थित रह कर महादलित परिवारों के बीच आत्म विश्वास, राष्ट्र प्रेम एवं उत्साह को बढ़ाने का काम करेंगे. इस मौके पर टोले के लोगों को सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भी जानकारी देते हुए उन्हें इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जायेगा. शहर के मुरारपुर मोहल्ले स्थित रविदास टोला,ब्रrास्थान में टोले के बुजुर्ग जिलाधिकारी त्याग राजन एसएम की उपस्थिति में ध्वजारोहण करेंगे.
देवी सराय मोहल्ले स्थित चौधरी टोला में बुजुर्ग रामा रजक, एसपी विवेकानंद की उपस्थिति में, आशानगर स्थित रजक टोला में बुजुर्ग चुन्नी लाल, सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक गायत्री कुमारी की उपस्थिति में, छोटी पहाड़ी स्थित मंसूर नगर में बुजुर्ग कपिल रजक, नगर आयुक्त की उपस्थित में महल पर, खैराबाद मोहल्ले स्थित रविदास टोला में बुजुर्ग रामफल दास एसडीओ सुधीर कुमार की उपस्थिति में राष्ट्रीय तिरंगा फहररायेंगे.
इसी प्रकार शहर के कुल 15, रहुई प्रखंड के दो एवं नूरसराय प्रखंड स्थित दो चयनित महादलित टोलों में विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में संबंधित टोले के बुजुर्ग ध्वजारोहण करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें