बिहारशरीफ. पटना प्रमंडल के आयुक्त व जिलावासियों के चहेते अधिकारी आनंद किशोर ने मंगलवार को स्थानीय हरदेव भवन में जिले के प्रबुद्ध नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया. समाज के विभिन्न वर्गो से आये लोगों से जन समस्याओं के निदान एवं जिले के चतुर्दिक विकास के लिए सुझाव प्राप्त किया.
नालंदा में डीएम के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले श्री किशोर ने सभी लोगों की बातें न केवल पूरी शिद्दत के साथ सुनी,बल्कि उस पर अमल करने का गंभीरता के साथ प्रयास करने का आश्वासन दिया.
आयुक्त श्री किशोर ने कहा कि वह डीएम के अपने कार्यकाल में जिन परियोजनाओं को अधूरा छोड़ गये थे. उसकी समीक्षा कर उसे पूरा करायेंगे. उन्होंने कहा कि ड्रेनेज, ड्रिंकिंग वाटर एवं फिशरीज के लिए सेमिकत योजना बनायी जायेगी.
उन्होंने कहा कि स्कूलों में चापाकल लगाने के साथ ही शहर के प्रत्येक मोहल्ले में पेयजल की समस्या से निजात दिलाया जायेगा. उन्होंने बैठक में उपस्थित डीएम त्याग राजन एसएम को निर्देश दिया कि लोगों से प्राप्त सुझावों की समीक्षा के बाद उसे प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित किया जाये. इसके लिए राशि की समस्या आड़े नहीं आयेगी.
बैगनाबाद में स्थित नाले पर सड़क निर्माण, कारगिल बस स्टैंड का संचालन, मछली मार्केट के पास मछली विक्रेताओं के लिए नाला के किनारे दुकान का निर्माण, शहर में जाम की समस्या से निजात के लिए बाइपास का निर्माण, भतुसेठ के मकान के पास से रहुई रोड तक सड़क निर्माण सहित अन्य सुझावों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. इसके लिए जिला प्रशासन से फिजिबिलिटी रिपोर्ट की शीघ्र मांग की जायेगी.
मॉर्निग वाक के साथ वजिर्श को जीम की मिलेगी सुविधा:
आयुक्त श्री किशोर ने कहा कि शहर वासियों के लिए सुभाष पार्क,नालंदा कॉलेज सहित तीन स्थानों पर जमी की व्यवस्था की जायेगी.
जहां मॉर्निग वाक करने वालों को फायदा होगा. इसके अलावा जिले में ऑडिटोरियम खेल का मैदान एवं पार्को के सौंदर्यीकरण का कार्य भी शीघ्र शुरू कराया जायेगा.
सीसीटीवी से अपराधियों की होगी निगरानी:
शहर में अपराधियों व मनचलों पर सीसी टीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी.
आयुक्त श्री किशोर ने इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए बैठक में उपस्थित एसपी विवेकानंद को स्थलों को चिह्न्ति कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा लगने से अपराधियों की हरकतों पर बेहतर ढंग से नजर रखी जा सकेगी.
ट्रैफिक नियंत्रण को होगा सर्वे:
आयुक्त श्री किशोर ने कहा कि शहर में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए गंभीर प्रयास किया जायेगा. उन्होंने डीएम को निर्देश दिया कि तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाये.
जिसमें एसपी, नगर आयुक्त एवं पक्ष निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता जाम से संबंधित सर्वेक्षण प्रतिवेदन दस दिनों में प्रस्तुत किया जाये. ताकि डीएम के माध्यम से इस समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सके. ट्रैफिक निमय तोड़ कर वाहनों के संचालन पर रोक लगाने के लिए ऑन स्पॉट आर्थिक दंड वसूलने की शक्तियां पुलिस पदाधिकारियों को मिले.
पारदर्शिता के साथ हो क्रियान्वयन:
जिले में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों को ससमय एवं पूरी पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन कराने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया गया. डीजल अनुदान का वितरण व क्षेत्र विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का सुझाव देते हुए आयुक्त श्री किशोर ने कहा कि डीएम श्री त्याग राजन एक कर्मठ युवा अधिकारी हैं.