Advertisement
17 बीडीओ, सीओ पर जुर्माना
कार्रवाई : समय पर प्रमाणपत्र नहीं बनाना पड़ा महंगा बिहारशरीफ : लोक सेवा अधिकार लागू होने के बाद अधिकारियों की कार्यशैली में बदलाव नहीं आ रही हैं. यही कारण है कि समय पर प्रमाणपत्र बन कर लोगों को नहीं मिल रहा है. प्रमाणपत्र के लिए लोग कार्यालयों का चक्कर लगाने को विवश है. सेवा अधिकार […]
कार्रवाई : समय पर प्रमाणपत्र नहीं बनाना पड़ा महंगा
बिहारशरीफ : लोक सेवा अधिकार लागू होने के बाद अधिकारियों की कार्यशैली में बदलाव नहीं आ रही हैं. यही कारण है कि समय पर प्रमाणपत्र बन कर लोगों को नहीं मिल रहा है. प्रमाणपत्र के लिए लोग कार्यालयों का चक्कर लगाने को विवश है.
सेवा अधिकार के काउंटरों पर प्रमाणपत्र समय सीमा के अंदर बनाकर नहीं दिये जाने पर जिले के कई अधिकारियों पर कार्रवाई हो रही है. जिले के 18 प्रखंड के अधिकारियों पर जुर्माना वसूलने का आदेश दिया गया है. दंडित होने वाले में सीओ व बीडीओ शामिल है. बारह सीओ व छह बीडीओ द्वारा जुर्माने की राशि नहीं जमा करने पर वेतन से कटौती करने का आदेश दिया गया हैं. इन अधिकारियों पर 68 हजार 500 रुपये जुमार्ना किया गया है. जिसमें से 35350 रुपये की वूसली कर ली गयी है.
कार्रवाई करने में सबसे आगे राजगीर एसडीओ है तो सबसे पीछे हिलसा. राजगीर के आठ अधिकारियों पर जुर्माना की गयी है. राजगीर अनुमंडल स्तर पर 682 लोगों ने अपील किया था. जबकि हिलसा अनुमंडल स्तर पर 652 लोगों ने अपील की थी. कार्यो में देर करने पर हालांकि एक ही सीओ व बीडीओ पर कही दो तो कही तीन बार जुर्माना किया गया है. दंडित होने वाले कई बीडीओ और सीओ का तबादला भी हो गया है.
दो दलालों पर भी की गयी कार्रवाई:आरटीपीस काउंटरों पर प्रमाणपत्र बनाने में दलाल हावी हैं. पिछले सप्ताह अभियान चलाकर सात काउंटरों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान सिलाव में दो बिचौलिये को दबोचा गया था.
एक सप्ताह में 174 मामले किये गये दायर:आरटीपीएस काउंटरों पर 22754 लोगों ने अपील किया है.जबकि गत सप्ताह में 174 लोगों ने अपील किया था.अब तक 16815 मामले का निबटारा कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement