36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने जताया विरोध,प्रदर्शन

बिहारशरीफ : तीन हजार में दम नहीं,दस हजार कम नहीं,कमर तोड़ महंगाई है,तीन हजार कमायी है जैसे नारों के साथ अपने दस सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने अस्पताल मोड़ पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया.सैकड़ों की संख्या में रहीं सेविका व सहायिका अपने हाथों में मांगों से संबंधित तख्तियां ले रखीं […]

बिहारशरीफ : तीन हजार में दम नहीं,दस हजार कम नहीं,कमर तोड़ महंगाई है,तीन हजार कमायी है जैसे नारों के साथ अपने दस सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने अस्पताल मोड़ पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया.सैकड़ों की संख्या में रहीं सेविका व सहायिका अपने हाथों में मांगों से संबंधित तख्तियां ले रखीं थीं.सरकार विरोध नारे लगाते हुए अस्पताल मोड़ को जाम कर दिया गया.
जाम के कारण शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गयी.संघ के आहृवाहन पर अपने दस सूत्री मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन में शामिल आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने संयुक्त रूप से बताया कि पिछले सात माह से मानदेय एवं तेरह माह से किराया नहीं मिलने तथा मकान मालिक से मानसिक प्रताड़ना सहते हुए सारी सेविकाएं मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो रही हैं,बताया कि सेविका को मात्र तीन हजार तथा सहायिका को एक हजार पांच सौ रुपये मासिक मानदेय के रूप में मिलता है.
सरकार द्वारा चार घंटे के बजाय आठ घंटे से भी अधिक कार्य लिया जाता है,किंतु सेवाकाल प्रतिदिन चार घंटे का ही माना जाता है.अध्यक्षा आशा कुमारी ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मियों की सेवा पुस्तिका शीघ्र बनायी जाये तथा सेवा में कार्यरत सेविका सहायिका को मृत्यु परांत उनके आश्रितों की नियुक्ति की जाये.
संयोजिका मीना कुमारी ने कहा कि सेविका को दस हजार तथा सहायिका को आठ हजार मासिक मानदेय दिया जाये,नहीं तो सारी सेविका व सहायिका छह अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा कर पटना के गांधी मैदान से धरना एवं प्रदर्शन करेंगी.
दस सूत्री मांगों पर एक नजर
1.आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाये
2.सेवा काल प्रतिदिन आठ घंटे का किया जाये
3.अन्य राज्य की भांति अतिरिक्त मानदेय दिया जाये
4.सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन की सुविधा
5.बीमा योजना लागू करने एवं बीमा योजना नियमावली उपलब्ध कराने
6.कर्मियों की सेवा पुस्तिका बनायी जाये
7.चयन मुक्त सेविका व सहायिका को पुन:कार्य पर वापस लेने
8.उम्र सीमा 65 वर्ष करते हुए प्रोन्नति में उम्र सीमा को समाप्त किया जाये
9.सेवा में कार्यरत सेविका व सहायिका की मृत्युपरांत उनके आश्रितों की नियुक्ति की जाये
10.सबला योजना के अंतर्गत चल रही पोषाहार अनाज का दर बाजार के अनुकूल दिया जाये एवं पूरे बिहार में सबला योजना लागू किया जाये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें