Advertisement
सरकारी क्वार्टर की छत का प्लास्टर गिरा, हादसा टला
बिहारशरीफ : डीएम कॉलोनी स्थित सरकारी क्वार्टर के छत का प्लास्टर गिरने से जहां घर से रखे करीब 30 हजार रुपये के सामान क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं क्वार्टर में रहने वाले लोग बाल-बाल बच गये. क्वार्टर में अपने परिवार के साथ रह रहे जिला नाजिर शंभु बाबू ने बताया कि करीब ढ़ाई दशक पूर्व निर्मित […]
बिहारशरीफ : डीएम कॉलोनी स्थित सरकारी क्वार्टर के छत का प्लास्टर गिरने से जहां घर से रखे करीब 30 हजार रुपये के सामान क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं क्वार्टर में रहने वाले लोग बाल-बाल बच गये.
क्वार्टर में अपने परिवार के साथ रह रहे जिला नाजिर शंभु बाबू ने बताया कि करीब ढ़ाई दशक पूर्व निर्मित भवन पूरी तरह जजर्र हो गया है. छत व सीढ़ी का प्लास्टर उखड़ गया है. पिछले भूकंप में भवन का दीवार में कई जगह दरार बन गया है.
उनके पूरे परिवार को जजर्र भवन के कारण हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है. भवन के मरम्मती व जीर्णोद्धार के लिए डीएम के माध्यम से भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के लिए आग्रह किया गया है. परंतु वे करीब एक वर्ष से टालमटोल कर रहे हैं.
इसका खामियाजा उन्हें सोमवार को उस समय भुगतना पड़ा जब क्वार्टर के छत का प्लास्टर गिरने से उनकी पुत्री बाल-बाल बच गयी. परंतु वहां रखे वाशिंग मशीन, पंखा सहित कुल करीब 30 हजार रुपये की संपत्ति का उन्हें नुकसान उठाना पड़ा. उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र भवन की मरम्मती का कार्य नहीं कराया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement