Advertisement
पत्नी के सामने पति की पीट कर हत्या
शव को तालाब में फेंका पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा बिहारशरीफ : नालंदा में अपराधियों ने पत्नी के सामने उसके पति की लाठियों से पीट-पीट कर जान ले ली. घटना को अंजाम देने के बाद उसके शव को पास के एक तालाब में फेंक कर फरार हो गये. घटना नालंदा […]
शव को तालाब में फेंका
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा
बिहारशरीफ : नालंदा में अपराधियों ने पत्नी के सामने उसके पति की लाठियों से पीट-पीट कर जान ले ली. घटना को अंजाम देने के बाद उसके शव को पास के एक तालाब में फेंक कर फरार हो गये. घटना नालंदा थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव मोड़ के समीप सोमवार की देर रात्रि घटी. घटना को अंजाम देनेवाले अपराधी मृतक की पत्नी को भी जान से मारने का प्रयास किया, लेकिन वह उनके चंगुल से बच कर भाग कर घर आ गयी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मेहुदी नगर निवासी शिव लखन मांझी का 35 वर्षीय पुत्र भूषण मांझी अपनी पत्नी रिंकू देवी के साथ अपने पुत्र का शहर से इलाज करा कर वापस घर लौट रहा था, ज्योंही वह अपने परिवार के साथ उक्त स्थान पर पहुंचा कि पूर्व से घात लगाये सात-आठ की संख्या में रहे अपराधियों ने दंपती को घेर कर रात में शहर से आने का कारण पूछते हुए पत्नी के सामने पति की पिटाई करनी शुरू कर दी. घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए मृतक की पत्नी ने सदर अस्पताल में बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी उसे भी गलत नीयत से पकड़ना चाहते थे, वह किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचायी.
घटना के संबंध में पूछे जाने पर नालंदा थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने टेलीफोन पर बताया कि पुलिस ने मंगलवार की सुबह बड़गांव गांव के सूर्य मंदिर तालाब से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. एक प्रश्न का जवाब देते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना हत्या है या कुछ और इसकी स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा शव का दाह-संस्कार किया जा रहा है.
उनके द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन में हत्या की बात व किसी को नामजद किया जाता है तो पुलिस अवश्य आरोपित व्यक्ति को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू करेगी. घटना के बाद से पीड़ित पक्ष में दहशत का माहौल व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement