नूरसराय (नालंदा) : स्थानीय नूरसराय में परचा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में हुआ. कार्यक्रम कि अध्यक्षता प्रखंड युवा जदयू अध्यक्ष नीरज रंजन भारती ने की.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को दिशा और दशा बदलने का काम किया है. आज तक देश के कोई भी राज्य इतना तेजी से विकास नहीं किया है.
राज्य सरकार की उपलब्धियों इतनी है कि जिन्हें गिनना मुश्किल है, जहां छात्राओं कि साइकिल योजना से लड़कियों को विद्यालय जाने में सहूलियत होती है. वहीं गांव-गांव में बिजली, पानी जैसे बुनियादी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इस मौके पर इमरान अहमद, सत्यानंद कुमार, रवि कुमार आदि मौजूद थे.