28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक व बॉलेरो की टक्कर,तीन की मौत

बिहारशरीफ : रविवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गयी,जबकि नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.यह घटना एक बोलेरो व ट्रक की हुई सीधी भिड़ंत के उपरांत घटी.घटना राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या-31 पर स्थित गिरियक थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव के समीप घटी. हादसे में मरने वाली […]

बिहारशरीफ : रविवार की दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गयी,जबकि नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.यह घटना एक बोलेरो व ट्रक की हुई सीधी भिड़ंत के उपरांत घटी.घटना राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या-31 पर स्थित गिरियक थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव के समीप घटी. हादसे में मरने वाली तीनों महिलाएं झारखंड राज्य के हजारीबाग रोड स्थित सरिया पाव गांव की बतायी जाती हैं.
मरने वालों की पहचान पुलिस के अनुसार चिंता देवी,हेमंती देवी व कुसुम देवी के रूप में की गयी है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि बोलेरो पर सवार करीब 12 लोग शनिवार को हजारीबाग से एक निजी बोलेरो गाड़ी से राजगीर के ऐतिहासिक मलमास मेला देखने आये थे,जहां से सभी रविवार की दोपहर बोलेरो पर सवार होकर हजारीबाग स्थित अपने घर के लिए निकले थे.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो की गति सामान्य से काफी अधिक थी.
घटनास्थल की विस्तृत जानकारी देते हुए गिरियक थाना पुलिस ने बताया कि यह घटना बोलेरो के चालक की घोर लापरवाही का एक परिणाम है.ट्रक के चालक द्वारा हादसे को टालने का पूरा प्रयास किया गया,वहीं गाड़ी की गति सामान्य से अधिक होने के कारण ट्रक से जा भिड़ी. इस हादसे में बोलेरो के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी के बाद गिरियक थानाध्यक्ष महेश प्रसाद दल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर गाड़ी में फंसे सभी घायलों को विशेष इलाज के लिए एक सुरक्षित वाहन से सदर अस्पताल में भरती कराया,जहां चिकित्सकों ने महिलाओं को मृत घोषित कर दिया.
इस हादसे में गंभीर रूप से घायल होने वालों में प्रीतम महतो,छकनी देवी,बिंदेश्वरी देवी सहित छह अन्य शामिल हैं.गंभीर रूप से घायल चार लोगों की स्थिति नाजुक होने की बात सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा बताया जा रहा है.
गंभीर रूप से घायल लोगों को विशेष इलाज के लिए पटना रेफर किये जाने की बात चिकित्सकों द्वारा बतायी गयी है.गिरियक थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक पूरी तरह खाली था.ट्रक का चालक मौके की नजाकत को देखते हुए मौके से फरार हो गया.घटना की जानकारी गिरियक थाना पुलिस द्वारा घायलों के परिजनों को टेलीफोन पर दी गयी है.थानाध्यक्ष ने बताया कि घायलों के नामों की सही जानकारी परिजनों के आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें