28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी ने नीतीश को बताया गरीब विरोधी कहा, महादलित का बेटा होगा सूबे का अगला मुख्यमंत्री

बिहारशरीफ : सामाजिक न्याय के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले नीतीश कुमार को वास्तव में गरीबों से कोई मोह नहीं है. उक्त बातें शनिवार को स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में हिंदुस्तानी आवाम मोरचा के द्वारा आयोजित गरीब स्वाभिमान आम सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा. उन्होंने […]

बिहारशरीफ : सामाजिक न्याय के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले नीतीश कुमार को वास्तव में गरीबों से कोई मोह नहीं है. उक्त बातें शनिवार को स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में हिंदुस्तानी आवाम मोरचा के द्वारा आयोजित गरीब स्वाभिमान आम सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा.
उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मैंने मुख्यमंत्री बनने के लिए कोई आवेदन पत्र नहीं दिया था,बल्कि विषम परिस्थिति में उन्होंने अपना मुखौटा बदलने के लिए मुङो मुख्यमंत्री बनाया था. मैंने कई महीने उनके एहसान के नीचे दबे रह कर उनके निर्देशों पर कार्य करते रहा.
लेकिन जब मुङो एहसास हो गया कि गरीबों के हित में कुछ किया जाय तो स्वयं फैसले लेने लगा. जिससे नीतीश कुमार को तकलीफ होने लगी. उन्होंने कहा कि हर काम मेरे जानकारी के बिना होते रहा. मैं सिर्फ फाइलों पर हस्ताक्षर करता रहा. पूर्व मुख्यमंत्री श्री मांझी ने कहा कि वे आगामी चुनाव तक आराम से मुख्यमंत्री रह सकते थे लेकिन गरीबों के हित में फैसले लेने के कारण ही उन्हें हटाया गया.
वर्तमान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके द्वारा लिये गये सभी 34 फैसलों को निरस्त कर उन पर कैंची लगा कर धीरे-धीरे काम कर रहे हैं. उन्होंने आम लोगों से मुखातिब होते हुए प्रश्न करते हुए कहा कि इंदिरा आवास, महिला शिक्षा, नियोजित शिक्षक तथा वित्तरहित शिक्षक, होमगार्ड के जवानों, आशा, ममता, रसोइया, किसानों सहित सवर्ण गरीबों एवं दलितों के बारे में सोच कर उन्होंने कौन सा गुनाह कर दिया.
अपने वक्तव्य में उन्होंने जोर देकर कहा कि 28 फीसदी आबादी वाला महादलित का बेटा ही बिहार का अगला मुख्यमंत्री होगा. इसके पूर्व पूर्व मंत्री वृषण पटेल ने कहा कि मांझी जी को गरीबों के हित में काम करने के कारण ही नीतीश कुमार द्वारा हटाने की साजिश रची गयी. पार्टी के प्रवक्ता सह विधायक राजीव रंजन ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि मांझी सरकार के मात्र आठ माह के कार्यकाल में सूबे के विकास तथा गरीबों के हित में अनेक फैसले लिये गये.
वर्तमान सरकार अब उन्हीं को कांट-छांट कर एक-एक कर लागू कर रही है. हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी ने इस मौके पर कहा कि लालू भ्रष्टाचारी है तथा नीतीश कुमार तानाशाह है लेकिन जीतन राम जिधर चलेंगे सरकार उधर ही बनेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता महाचंद्र प्रसाद ने कहा कि सूबे में विकास का ढोल पीटा जा रहा है, जबकि कहीं विकास दिखाई नहीं दे रहा है.
पूर्व एमपी जगदीश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महादलित जातियों को अपमानित करने का काम किया है. सुन्नी वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष व चेयरमैन शारीम अली ने कहा कि नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों को भी छलने का ही काम किया है. इस मौके पर कई वक्ताओं ने वर्तमान सरकार की तीखी आलोचना की. हालांकि चिलचिलाती धूप में भी दूर-दराज के क्षेत्रों से आये हुए भारी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण अपने नेता को सुनते रहे.
स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा 25 किलो की फूलों की माला पहना कर पूर्व मुख्यमंत्री समेत अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता उपेंद्र प्रसाद, शाबिर अली, सत्यदेव प्रसाद, पूनम पासवान, रमेश प्रसाद, इंद्रदेव चंद्रवंशी, किशोरी मांझी, पूर्व विधायक केडी यादव, चंद्रमणी कुमार मणी, आदि ने भी सभा को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें