Advertisement
आरोपितों की हो जल्द गिरफ्तारी
बिहारशरीफ : भाकपा (माले) के कुल-फतेहपुर पंचायत समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा सिलाव प्रखंड के कुल गांव में एक जाति विशेष के लोगों के साथ मारपीट कर उनलोगों को गांव छोड़ने को विवश करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने एवं इसी गांव के महादलित टोला संतोष नगर में विद्युतीकरण योजना का ट्रांसफॉर्मर लगाने पर दबंगों […]
बिहारशरीफ : भाकपा (माले) के कुल-फतेहपुर पंचायत समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा सिलाव प्रखंड के कुल गांव में एक जाति विशेष के लोगों के साथ मारपीट कर उनलोगों को गांव छोड़ने को विवश करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने एवं इसी गांव के महादलित टोला संतोष नगर में विद्युतीकरण योजना का ट्रांसफॉर्मर लगाने पर दबंगों द्वारा इसमें अड़ंगा डाले जाने के विरोध में स्थानीय अस्पताल चौराहे पर शनिवार को धरना दिया गया.
धरनार्थियों को संबोधित करते हुए माले के राजगीर- सिलाव- बेन के एरिया सचिव उमेश पासवान,बिहार एरिया सचिव अरुण यादव,मकसूदन शर्मा,पाल बिहारी लाल,मनमोहन, सुनील कुमार,अनिल पटेल,मनमोहन,रामदेव चौधरी,दीपू चौधरी आदि वक्ताओं ने कहा कि कुल-फतेहपुर गांव के महादलित टोला संतोष नगर में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत तार-पोल एवं बिजली मीटर लगाने का काम दो माह पहले हो चुका है लेकिन अब इस टोले में लगाये जा रहे ट्रांसफॉर्मर को इस गांव के दबंगों द्वारा नहीं लगाने दिया जा रहा है.
इससे महादलित टोले के लोगों में आक्रोश है. वक्ताओं ने कहा कि अगर बदमाशों की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई, तो विवश होकर माले कार्यकर्ता अपने आंदोलन को और तेज करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement