बिहारशरीफ : बारिश के साथ आयी तेज आंधी से कई पेड़ सड़क पर गिर गये. स्थानीय सोहसराय मोहल्ले में बिजली के तार पर पेड़ गिर जाने से उस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है.वहीं दूसरी ओर, आंधी व बारिश के दौरान ठनका गिरने से दीपनगर थाना क्षेत्र के बियावानी गांव के दो युवकों की मौत हो गयी.
बियावानी निवासी इंद्रदेव यादव उर्फ साधु यादव के 22 वर्षीय पुत्र नीशू कुमार एवं धर्मेद्र उर्फ कल्लू यादव के 14 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार बारिश के दौरान मघड़ा खंधा में भैंस चरा रहा था. बारिश से बचने के लिए दोनों युवक पास के ही पीपल के पेड़ के नीचे छिप गये थे.
इसी दौरान पीपल के पेड़ पर ठनका गिर गया. ठनका की चपेट में आने से दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.