Advertisement
टॉप-टेन अपराधियों की सूची तैयार करने में जुटी पुलिस
बिहारशरीफ : वर्ष 2015 के सितंबर-अक्तूबर में विधान सभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. ऐसे में नालंदा पुलिस अभी से अपनी ठोस तैयारी में जुटी है. जिले के नामचीन अपराधियों की एक विशेष सूची तैयार की जा रही है.जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्र के टॉप-टेन अपराधियों के नाम दर्ज किये जा रहे हैं. इसके […]
बिहारशरीफ : वर्ष 2015 के सितंबर-अक्तूबर में विधान सभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. ऐसे में नालंदा पुलिस अभी से अपनी ठोस तैयारी में जुटी है. जिले के नामचीन अपराधियों की एक विशेष सूची तैयार की जा रही है.जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्र के टॉप-टेन अपराधियों के नाम दर्ज किये जा रहे हैं. इसके लिए जिले के सभी थानाध्यक्षों को विशेष दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं.
जारी निर्देश में यह स्पष्ट तौर पर बताया गया कि क्षेत्र के वैसे अपराधी जिनकी संलिप्तता मेजर क्राइम की घटनाओं में रहा है,वैसे अपराधियों की एक सूची तैयार कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर प्रयासरत रहें.
इसी निर्देश के अंतर्गत पिछले दिनों सोहसराय इंस्पेक्टर ज्योति प्रकाश द्वारा क्षेत्र के एक कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी की गयी. पिछले दिनों आइजी कुंदन कृष्णन के साथ आयोजित एक विशेष बैठक के दौरान टॉप टेन अपराधियों की एक सूची बनाये जाने पर विशेष चर्चा की गयी थी.आइजी द्वारा नालंदा के पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ को इस बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे. एक वरीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि नालंदा पुलिस उक्त दिशा में ठोस काम कर रही है. पुलिस टॉप टेन में आये अपराधियों की क्रियाकलापों पर भी विशेष नजर रख रही है.
इस सूची में वैसे अपराधियों के नाम भी जोड़े जायेंगे जो फिलहाल जेल की हवा खा रहे हैं. मुख्य रूप से पुलिस की यह कार्रवाई वैसे अपराधियों की पहचान को लेकर है,जिनसे विधानसभा चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था से संबंधित संभावित खतरे को लेकर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement